Advertisement

सिवनी: CM शिवराज को न दिखे कच्चा और टूटा घर, रोड शो से पहले अधिकारियों ने ढका आदिवासी का आशियाना

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का बुधवार को रोड शो है. जहां से यह रोड शो (Road Show) शुरू होगा, वहीं कुछ दूरी पर एक आदिवासी परिवार का कच्चा मकान बना है. रोड शो के दौरान यह मकान न दिखे इसलिए प्रशासन ने इसे हरे कपड़े से ढक दिया है.

आदिवासी महिला सोनवती कूड़ोपे का है यह मकान. आदिवासी महिला सोनवती कूड़ोपे का है यह मकान.
पुनीत कपूर
  • सिवनी,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी में आज यानि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो होगा. करीब एक घंटे के रोड शो में मुख्यमंत्री दो किलोमीटर का फासला तय करेंगे. इस रोड शो की शुरुआत में पक्के मकानों के बीच एक आदिवासी परिवार का कच्चा और टूटा फूटा सा मकान बना है, इस मकान को प्रशासन ने हरे कपड़े से ढक दिया है. ताकि रोड शो के दौरान ये कच्चा मकान किसी को न दिखे.

Advertisement

आदिवासी परिवार के मकान के करीब 50 फ़ीसदी हिस्से को हरे कपड़े से पूरी तरह कवर कर दिया गया है. कच्चे मकान में रहने वाली 62 साल की आदिवासी महिला सोनवती कूड़ोपे ने बताया कि उनका मकान टूटा और कच्चा है और शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं. इसलिए मकान को अधिकारियों ने ढक दिया है.

महिला ने बताया कि उनकी बेटी ने मना किया तो अधिकारी बोले मकान को कपड़े ढकना उनका अधिकार है और इसीलिए वो इसे ढक रहे हैं. रोड शो के बाद भले ही ये निकाल देना.

मुख्यमंत्री खुद को बताते हैं गरीबों का हितैषी

देखा जाए तो एक तरफ देश में लाखों की संख्या में बनने वाले पीएम आवास के आंकड़े हैं. 5 सालों में करोड़ों लोगों के गरीबी से बाहर आने की रिपोर्ट्स हैं. आदिवासियों के सम्मान और अधिकार की बात है और दूसरी तरफ ये हकीकत है. जहां आज भी गरीब आदिवासी परिवार के कच्चे मकान को सिर्फ इसलिए हरे कपड़े से ढक दिया जाता है क्योंकि मुख्यमंत्री का रोड शो होना है. जबकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को आदिवासी और गरीबों का हितैषी बताने में पीछे नहीं हटते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement