Advertisement

स्कूटी की डिकी खोलते ही उड़े होश... अंदर बैठा था जहरीला वाइपर रसेल, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

MP News: सिवनी में एक युवक सब्जी खरीदकर लौट रहा था, उसने जब अपनी स्कूटी की डिकी खोली और अंदर सांप देख उसके होश उड़ गए. घबराकर उसने झट से डिकी बंद कर दी और लोगों को मदद के लिए बुलाया. कुछ देर में सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सावधानी से सांप का रेस्क्यू किया गया

स्कूटी की डिकी में निकला सांप. (Photo: Aajtak) स्कूटी की डिकी में निकला सांप. (Photo: Aajtak)
पुनीत कपूर
  • सिवनी,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

मध्य प्रदेश में सिवनी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाजार में एक युवक ने सब्जी खरीदी और स्कूटी में रखने के लिए जैसे ही डिकी खोली तो उसमें सांप था. यह देखकर युवक के होश उड़ गए. सूचना के बाद सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सांप का सावधानी से रेस्क्यू किया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला सिवनी के बाहुबली चौक का है. यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक की स्कूटी की डिकी में जहरीला रसेल वाइपर सांप मिला. दरअसल, रत्नेश नाम का युवक रोजमर्रा की तरह सब्जी खरीदने बाजार गया था. रत्नेश ने बाजार से सब्जी खरीदी और उसे रखने के लिए जैसे ही अपनी स्कूटी की डिकी खोली तो उसके होश उड़ गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: युवक के अंडरवियर से निकला सांप, देख पुलिस के उड़े होश

डिकी के अंदर एक बड़ा और खतरनाक रसेल वाइपर सांप बैठा था. घबराए युवक ने तुरंत डिकी बंद कर दी और लोगों को मदद के लिए आवाज दी. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्र को दी गई. जानकारी मिलने के बाद सर्पमित्र मौके पर पहुंचे.

सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

थोड़ी देर बाद सर्पमित्र प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब स्कूटी की डिकी खोली तो वह भी चौंक गए. रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है, जिसके डसने से इंसान की जान जा सकती है. सर्पमित्र प्रवीण तिवारी ने पूरी सावधानी बरतते हुए सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया. सवाल है कि सांप आखिर स्कूटी की डिकी में पहुंचा कैसे. इसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सांप कहीं सड़क किनारे स्कूटी में घुस गया होगा और ठंडी व अंधेरी जगह पाकर डिकी में छिप गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement