Advertisement

MP: आदिवासियों की हत्या मामले में CM शिवराज सिंह चौहान का एक्शन, सिवनी SP को हटाने के निर्देश

Seoni Mob Lynching Update: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में गोकशी के संदेह में दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था. हिंदू संगठनों पर इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोप लगे थे.

मुख्यमंत्री आवास में हुई हाईलेवल मीटिंग. मुख्यमंत्री आवास में हुई हाईलेवल मीटिंग.
पुनीत कपूर
  • सिवनी ,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • सिवनी SP कुमार प्रतीक को हटाने के निर्देश
  • जांच के लिए SIT का गठन किया
  • बादलपार चौकी और कुरई थाने का स्टाफ हटाया
  • आदिवासियों की मौत का मामला

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 2 आदिवासियों की हत्या मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने सिवनी एसपी कुमार प्रतीक को हटाने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही घटना वाले इलाके की बादलपार थाना चौकी और कुरई थाने के पूरे स्टाफ को भी हटाने को कहा है. वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों का विशेष जांच दल (SIT) बनाने का निर्देश दिया है.  

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह को गुना जिले के मामले को लेकर सुबह एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई, जिसमें सिवनी की घटना पर भी चर्चा की. सीएम के निर्देशानुसार एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है. SIT में राजेश राजौरा, ACD गृह विभाग, अखेतो सेमा, ADG और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत भनोट शामिल हैं. यह जांच दल 15 और 16 मई को सिवनी पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करेगी और 10 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी.

बता दें कि सिवनी जिले के कुरई थाना इलाके के सिमरिया गांव में 2 और 3 मई की रात दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. यह आरोप लगाया गया कि पीड़ितों के घर पर 15-20 लोगों का एक ग्रुप आ धमका और उन पर गाय की हत्या का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. इस हमले के घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आईं. हत्या के मामले में बजरंग दल और श्रीराम सेना के सदस्यों पर आरोप लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया है.

Advertisement

वहीं, आदिवासियों की हत्या को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस शुरू से घटना की हाई लेवल जांच और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करने में जुटी है. 

उधर, शनिवार को तड़के गुना जिले में शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाते हुए ग्वालियर संभाग के आईजी अनिल शर्मा को हटाकर उनकी जगह श्रीनिवास वर्मा को भेज दिया. जबकि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement