Advertisement

भोपाल में कुत्तों के झुंड ने 7 साल के बच्चे को नोंच कर मार डाला, मजदूरी करता है पीड़ित परिवार

भोपाल में आवार कुत्तों के झुंड ने एक 7 महीने के मासूम की जान ले ली. बच्चे को कुत्तों ने नोंच लिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने बच्चे के शव को दफना दिया लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के झुंड ने सात महीने के एक बच्चे को मार डाला. एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को शहर के अयोध्या नगर इलाके में इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया.

उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बच्चे का शव निकाला जिसे उसके परिवार ने घटना वाले दिन दफना दिया था. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

बता दें कि जिस बच्चे को कुत्तों ने नोचा वो एक मजदूर परिवार का था. अयोध्या नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश निलहरे ने बताया कि घटना से पहले, उसकी मां ने उसे जमीन पर लिटा दिया था क्योंकि उसे पास में कुछ काम था.

उन्होंने कहा, कुत्तों के एक झुंड ने बच्चे को काटा और उसे खींचकर ले गए. अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक कुत्तों ने शिशु का एक हाथ विकृत कर दिया और उसकी एक बांह काट दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गुना जिले के रहने वाले बच्चे के परिवार ने उसके शव को भोपाल के नजदीक एक गांव में दफनाया, उन्होंने कहा कि पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी.
इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने बच्चे के परिवार को 50,000 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की है, और पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये और दिए जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि भोपाल नगर निगम (बीएमसी) ने अयोध्या नगर क्षेत्र से आठ आवारा कुत्तों को पकड़ा है और जिला कलेक्टर ने नगर निकाय से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने को कहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement