Advertisement

MP: शहडोल की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा, 12 कर्मचारी घायल, तीन की हालत गंभीर

Shahdol News: शहडोल स्थित देश के प्रमुख कागज कारखानों में से एक ओरिएंट पेपर मिल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मिल की पल्प मशीन पाइप लाइन फटने से 12 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पल्प मशीन में अन्य लोगों के दबे होने की भी आशंका है.

शहडोल की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा. शहडोल की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा.
रावेंद्र शुक्ला
  • शहडोल ,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

MP News: शहडोल स्थित देश के प्रमुख कागज कारखानों में से एक ओरिएंट पेपर मिल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मिल की पल्प मशीन पाइप लाइन फटने से 12 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह तकरीबन 10:30 बजे रोज़ाना की तरह मिल में काम चल रहा था, तभी पल्प मिल के हिस्से से जोरदार धमाके की आवाज़ आयी. धमाके के साथ ही वहां अफरा तफ़री मच गई. अनुमान है कि पल्प मिल से लगे स्टोरेज टैंक में हुए धमाके से यह दुर्घटना हुई है. घटना के दौरान यहां कई मज़दूर और कर्मचारी काम कर रहे थे. पल्प मशीन में अन्य लोगों के दबे होने की भी आशंका है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Advertisement

बता दें कि पल्प मिल वह हिस्सा है जहां लकड़ी से प्रोसेस करके पल्प बनाया जाता है. इसी पल्प से आगे की प्रक्रिया में कागज़ का निर्माण होता है. बताया गया कि ओरिएंट पेपर मिल में मेंटेनेंस में कमी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. 

 

 

बता दें कि भारत के प्रमुख औद्योगिक घराने सीके बिरला समूह के स्वामित्व वाली ओरिएंट पेपर मिल की स्थापना 1965 में की गई थी. ओरिएंट पेपर मिल देश के प्रमुख कागज़ निर्माण करने वाले कारखाने में से एक है. यहां तमाम तरह के कागजों जिसमें राइटिंग, प्रिंटिंग और इंडस्ट्रियल कागजों के अलावा टिश्यू पेपर का निर्माण किया जाता है. विस्तृत जानकारी अपडेट की जा रही है... 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement