शाजापुर: राम फेरी पर पथराव के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोमवार रात को सांयकालीन फेरी के दौरान हुए पथराव के मामले में मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. अन्य आरोपियों के भी घरों की जांच की जा रही है. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • शाजापुर ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोमवार रात को सांयकालीन फेरी के दौरान हुए पथराव के मामले में मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. मोती मस्जिद के पास में स्थित आरोपी का 20 बाय 60 का प्लॉट है. इस पर उसने बिना अनुमति के निर्माण कर लिया था. 

उक्त प्लॉट से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. नवनिर्मित मकान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगरपालिका की टीम मौजूद है. मौके पर एडीएम बीएस सोलंकी, एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेय, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी ,टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

Advertisement

अन्य आरोपियों के घरों की हो रही है जांच 

आरोपी के मकान के आस-पास और छतों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है. पथराव की घटना के बाद आरोपी का मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. शाजापुर में राम-श्याम यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी. इसके बाद शहर में तनाव फैल गया था. 

पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें मुख्य आरोपी पटेल के घर को आज गिरा दिया है. बाकी आरोपियों के मकान की जांच की जा रही है. कार्यवाही को लेकर विधायक और सांसद भी सख्त कार्यवाही करने के आदेश दे चुके थे. 

राम धुन गा रही मंडली पर हुआ था पथराव 

बताते चलें कि शाजापुर में सोमवार शाम को हिंदू संगठन के सदस्य शाम को फेरी निकाल रहे थे. इस दौरान अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को पीले अक्षत बांटे जा रहे थे. श्री राम धुन भी गा रहे लोगों की मंडली पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. 

Advertisement

इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था. लिहाजा, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement