Advertisement

Kuno National Park की जमीन ने उगले पुराने सिक्के, पालपुर रियासत के वंशज का दावा- भारी खजाना मिला

कूनो नेशनल पार्क में मजदूरों को खुदाई के दौरान 45 पुराने सिक्के बरामद हुए हैं. पालपुर रियासत के वंशज बोले कि खुदाई के बाद भारी मात्रा में खजाना मिला था. लेकिन कूनो के अधिकारियों और अन्य लोगों ने स्पॉट से सब हटा दिया. अब सिक्के दिखाकर लीपापोती की गई है.

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिले सिक्के. मजदूरों को खुदाई के दौरान मिले सिक्के.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में स्थित पालपुर किले के पास खुदाई के दौरान खजाना निकलने की बात प्रदेश से लेकर देश भर में फैल गई. बवाल मचा तो कूनो पार्क प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तब जाकर मामला साफ हुआ. दरअसल, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के अंदर 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए चीतों के बाड़े से थोड़ी दूरी पर स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी. इसी दौरान दो दिन पहले मजदूरों को वहां कुछ सिक्के मिले.

Advertisement

यह खबर पार्क से बाहर होते हुए पालपुर रियासत के वंशज श्रीगोपाल देव सिंह तक पहुंची तो उन्होंने पार्क प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगा. उन्होंने कहा कि पालपुर किले में ही खुदाई की गई थी जहां से खजाना मिला है. यह किला उनके पूर्वजों का है और इसका पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है. वन विभाग के अधिकारियों को वहां खुदाई करने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन उन्होंने खुदाई करके कानून का मजाक बनाया है. वहां जो भी संपत्ति मिली है उसकी कोई सूचना उन्होंने नहीं दी है.

वहीं, कूनो पार्क के अफसरों ने मामले की सूचना सेसईपुरा थाना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किले से दूर स्टाफ क्वार्टर के लिए हुई खुदाई के दौरान कुल 45 सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि सिक्के काफी पुरा ने हैं. 4 सिक्को पर विक्टोरिया क्वीन लिखा है,जबकि बाकी सिक्कों पर उर्दू में कुछ लिखा है.

Advertisement

पुलिस कार्रवाई के दौरान रियासत के वंशज को भी बुलवाया गया था. लेकिन रियासत के वंशज अभी भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि खुदाई के बाद भारी मात्रा में खजाना मिला था. लेकिन कूनो के अधिकारियों और अन्य लोगों ने मौके से सब हटा दिया अब सिक्के दिखा कर लीपापोती की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement