Advertisement

कूनो नेशनल पार्क से सटे खेतों की रखवाली कर रही महिला पर भालू का हमला, तड़पते हुए गई जान

Kuno National Park: श्योपुर जिले में फसल की रखवाली कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया. महिला ने जान बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की लेकिन जंगली जानवर के आगे उसका बस नहीं चला और हमले में बुरी तरह लहूलुहान हो गई. जब तक किसी को कुछ पता चलता, तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

एमपी के श्योपुर में भालू के हमले में महिला की मौत. एमपी के श्योपुर में भालू के हमले में महिला की मौत.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

MP News: श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क के नजदीक भालू के हमले में एक महिला किसान की दर्दनाक मौत हो गई. खेतों पर रखवाली कर रही महिला पर जंगल से बाहर निकलकर आए भालू ने हमला कर दिया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अगरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. 

जिले के अगरा थाना इलाके में कूनो नेशनल पार्क से सटे हुए खेतों का यह पूरा मामला है. अगरा की आदिवासी बस्ती में रहने वाली महिला कमला आदिवासी रोजाना की तरह गुरुवार की शाम खेतों पर रखवाली करने पहुंची थी. वह फसल चौपट करने आए मवेशियों को भगा रही थी. इसी दौरान जंगल से निकलकर आए एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. जंगली जानवर के हमले से बुरी तरह लहूलुहान हुई महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि भालू के हमले से महिला घायल हुई है. अगरा थाना प्रभारी जेपीएस जादौन का कहना है कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता लग सकेगा कि महिला की मौत का मुख्य कारण क्या रहा? फिलहाल पुलिस और परिजनों को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.  

जंगली जानवरों का खौफ इतना है कि क्वारंटाइन अवधि बीतने के बाद भी कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर अजमंजस की स्थिति बनी हुई थी और इसकी वजह था- 'खूंखार तेंदुआ.' 

दरअसल, बड़े बाड़े में घुसा खूंखार तेंदुआ पिछले 3 माह से चीतों और कूनो प्रबंधन के लिए चुनौती बना हुआ था. ये तेंदुआ बड़े बाड़े में बने कंपार्ट नंबर 5 और 6 में ही घूम रहा था. हालांकि, काफी मशक्कतों के बाद तेंदुआ बाहर निकला. यही वजह है कि 3 नर चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किए जाने के बाद बाकी बचे 5 मादा चीतों को भी उनके साथ छोड़ दिया गया.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement