Advertisement

कचरा ढोने वाली गाड़ी से पोस्टमार्टम के लिए भेजी महिला की लाश, लोग बोले- ये शर्मसार करने वाली बात

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कचरा ढोने वाले वाहन से एक महिला की लाश पोस्टमार्टम हाउस ले जाई गई. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली बात है कि यहां एक शव वाहन तक का इंतजाम नहीं है. इस मामले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

कचरा वाहन से ले गए महिला की लाश. (Video Grab) कचरा वाहन से ले गए महिला की लाश. (Video Grab)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर में विजयपुर कस्बे की क्वारी नदी में एक विवाहित महिला की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद जब शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाना था, तो मौके पर शव वाहन नहीं मिला. इस पर महिला के शव को नगर परिषद के कचरा वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. इस मामले की तस्वीरे वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें गुरुवार देर रात श्योपुर के विजयपुर की हैं.

Advertisement

दरअसल, विजयपुर कस्बे की क्वारी नदी में डूबने से हुई महिला की मौत के बाद उसका शव गोताखोरों ने निकाला था. जब शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाना था, तब शव वाहन नहीं था. इसके बाद नगर परिषद के कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली में महिला के शव को रखकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाया गया. इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें: बच्चों को किसने मारा? घर में मिली थी भाई-बहन की लाश और घायल मां, अब रेलवे ट्रैक पर मिली पिता की बॉडी

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने अब तक एक अदद शव वाहन की व्यवस्था नहीं की. शव को कचरा ढोने वाले वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाता है. इस तरह शवों की दुर्गति होती है. यह शर्मसार करने वाली बात है. 

Advertisement

विजयपुर अनुभाग के एसडीएम बीएस श्रीवास्तव का कहना है कि नगर परिषद के पास शव वाहन नहीं है, इसकी मांग लंबे समय से की जा रही है. मैं इसे दिखवाता हूं. अगर शव कचरे वाले वाहन में लाया गया है, यह गलत बात है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि शवों को क्या इसी तरह से कचरा ढोने वाले वाहनों से भिजवाकर मानवता को शर्मसार किया जाता रहेगा या फिर ऐसा काम करने वालों पर कोई एक्शन लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement