Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की हिफाजत करेगी इलू, चंडीगढ़ में दी गई स्पेशल ट्रेनिंग

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की हिफाजत स्पेशल फीमेल डॉग इलू करेगी. इलू को सात महीने तक चंडीगढ़ में स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. वह अब चीतों की सुरक्षा के साथ-साथ पार्क में मौजूद दूसरे वन्य प्राणियों के प्रति होने वाले अपराधों रोकने की जिम्मेदारी उठाएगी. फीमेल डॉग के साथ दो हैंडलर भी ट्रेनिंग से लौटे हैं.

कूनो में मौजूद चीता. (File Photo) कूनो में मौजूद चीता. (File Photo)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाकर बसाए गए चीतों की सुरक्षा के लिए फीमेल डॉग इलू को तैनात किया गया है. इस सुपर स्निफर फीमेल डॉग इलू को 7 महीने तक चंडीगढ़ के पंचकूला में विशेष ट्रेनिंग दी गई है. इसी के साथ इलू के लिए दो हैंडलर भी ट्रेंड होकर कूनो पहुंचे हैं. अब इलू ने कूनो में चीता सहित दूसरे वन्य प्राणियों के प्रति अपराध रोकने और शिकारियों को दबोचने के लिए आमद दर्ज करा दी है.

Advertisement

कूनो में तैनात की गई इलू ने ITBP के पंचकूला स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में देश के विभिन्न अभयारण्यों और नेशनल पार्कों में तैनाती के लिए 6 स्पेशल डॉग्स के साथ ट्रेनिंग ली है. अल्सीसियन फीमेल डॉग इलू को सुपर स्निफर डॉग के रूप में ट्रेंड किया गया है. इनके डॉग हैंडलर के रूप में कूनो अमले के वनकर्मी नईम मोहम्मद और डॉग सहायक के रूप में स्थाईकर्मी राशिद खान को भी विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

फीमेल डॉग इलू को दी गई है ये खास ट्रेनिंग

कूनो नेशनल पार्क में तैनात फीमेल डॉग इलू करीब एक साल की है. ट्रेनिंग के दौरान अन्य डॉग्स के साथ इलू को भी अलग-अलग जानवरों की खाल को पहचानना सिखाया गया, साथ ही शिकारियों की पहचान करने सहित कई तरीके से ट्रेंड किया गया है. कूनो में चीता या अन्य वन्यजीव के साथ कोई आपराधिक वारदात हो, तो उसे स्निफर डॉग के माध्यम से ट्रेस किया जाएगा.

Advertisement

क्या बोले कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ?

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के अलावा इसी साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भी 12 चीते लाकर बसाए गए हैं.

नामीबियाई 4 चीते कूनो के खुले जंगल में रिलीज कर दिए गए हैं, जिसमें से एक ओबान नाम का चीता बीते तीन दिन से पार्क की हद लांघकर बाहर घूम रहा है. ऐसे में चीतों की सुरक्षा के लिए तैनात हुई फीमेल डॉग इलू बड़ी जिम्मेदारी निभाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement