Advertisement

Kuno National Park: चीतों की 'हिफाजत' हाथियों के जिम्मे, बाड़े में घुसे बाघ-तेंदुओं को खदेड़ रहे

Kuno National Park: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष सुरक्षा टीम के साथ-साथ दो हाथियों को भी लगाया गया है. ये हाथी सुरक्षा टीम के साथ पार्क की पेट्रोलिंग भी करते हैं. एक माह पूर्व इन्हें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाया गया था.

चीतों की देखभाल कर रहे हाथी. चीतों की देखभाल कर रहे हाथी.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

MP News: नामीबिया से बीते शनिवार को लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इन नए मेहमानों की सुरक्षा के लिए पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं. अब नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के दो हाथियों की सेवाएं भी इस समय कूनो पार्क में ली जा रही हैं.

Advertisement

बता दें कि हाथी लक्ष्मी और सिद्धनाथ अपने अनुभव के कारण पिछले माह पार्क में लाए गए थे. इन हाथियों ने चीतों की आमद से पहले उनके लिए बने विशेष बाड़े में घुसे 5 में से 4 तेंदुओं को भगाने में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब दोनों हाथी पार्क में पहुंचे चीतों की मॉनिटरिंग के साथ ही सुरक्षा दलों के साथ दिन रात पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

नामीबिया से कूनो पहुंचे चीतों को एक माह तक का क्वारंटाइन समय विशेष बाड़े में काटना है. इन बाड़ों में मौजूद चीतों पर सिद्धनाथ और लक्ष्मी निगरानी कर रहे हैं. बाड़े के अंदर या आसपास कोई अन्य वन्यप्राणी न आए, इसके लिए सिद्धनाथ और लक्ष्मी लगातार वन अमले के साथ गश्त भी कर रहे हैं.

दो महावतों को मार चुका है गुस्सैल स्वभाव का सिद्धनाथ 

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि कूनो पार्क में ड्यूटी पर तैनात 30 साल के सिद्धनाथ की पहचान पूरे प्रदेश में बाघों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होती है. हाथी सिद्धनाथ बेहद गुस्सैल स्वभाव का भी है. वह साल 2010 में दो महावतों को मार चुका है.

सिद्धनाथ ने जनवरी 2021 में एक आदमखोर बाघ को काबू करने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, 25 वर्षीय हथिनी लक्ष्मी बेहद शांत स्वभाव की है, लेकिन अपने काम में माहिर है. जंगल सफारी, रेस्क्यू ऑपरेशन या जंगल की गश्त के काम में लक्ष्मी को महारथ हासिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement