Advertisement

अफ्रीका से आए चीतों का पब्लिक कर सकेगी दीदार, कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 'अग्नि' और 'वायु'

श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में अब पर्यटक जल्द ही चीतों का दीदार कर सकेंगे. दरअसल, दो चीतों को पर्यटन जोन पारोंद वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है, जो अहेरा गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को दिखाई दे सकते हैं. बता दें, पिछले साल 17 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को चीता पुर्नस्थापना प्रोजेक्ट की सौगात दी थी.

टूरिस्ट जोन में छोड़े गए दो नर चीते अग्नि और वायु. टूरिस्ट जोन में छोड़े गए दो नर चीते अग्नि और वायु.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां अब अफ्रीकी चीतों का दीदार करना पर्यटकों के लिए सुलभ होने वाला है. क्योंकि रविवार को दो चीते अग्नि और वायु को पर्यटन जोन पारोंद वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. जो अहेरा गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement

दोनों चीते पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं. साथ ही इनकी ट्रेकिंग के लिए चीता मॉनिटरिंग टीम एवं वन परीक्षेत्र की मोबाइल टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है. जो उनकी हरकत पर नजर रखेगी. साथ ही चीतों के गले में रेडियो एक्टिव कॉलर आइडी पर लगाई गई है. जिससे चीतों की लोकेशन को ट्रेस किया जा सकेगा.

बता दें, पिछले साल 17 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को चीता पुर्नस्थापना प्रोजेक्ट की सौगात दी थी. दो चरणों में 20 चीते भारत को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से मिले थे. प्रोजेक्ट चीता खट्टे मीठे अनुभव के साथ आगे बढ़ता रहा, इस दौरान 6 वयस्क एवं 3 शावक बीमारी के चलते मृत्यु का शिकार हो गये.

इसी बीच गले में लगी कॉलर आइडी से हुए संक्रमण और अन्य कारणों के चलते 15 जुलाई तक पार्क के ओपन रेंज में छोड़े गये चीतों को वापस बड़े बाड़े में शिफ्ट करने का सिलसिला शुरू हुआ. 13 अगस्त तक सभी चीते बड़े बाड़े में वापस लाये गये, जिन पर वेटेरियन और चीता विशेषज्ञों की टीम ने कड़ी निगरानी रखी. अब सवा चार महीनों के बाद बड़े बाड़े में रखे गये 14 चीते और एक शावक में से 2 नर चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है.

Advertisement

पर्यटक कर सकेंगे चीतों का दीदार

चीता स्टेयरिंग कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुसार रविवार को सीसीएफ एवं वरिष्ठ वन अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों चीतों को परोंद वन क्षेत्र में रिलीज किया गया है. पारोंद वन क्षेत्र नेशनल पार्क के अहेरा गेट के अंतर्गत आता है. इसलिए अब इस गेट से आने वाले सैलानियों को रफ्तार के राजा चीतों का आसानी से दीदार हो सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement