Advertisement

MP: शिव महापुराण की कथा में पंडाल में दिखी शिवलिंग की आकृति, Video में देखें फिर कैसे झूमे भक्त

बैतूल में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के आयोजन किया गया है. इस दौरान गुरुवार को पंडाल में शिवलिंग की आकृति उभर आई है. यह देखकर भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है. वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं. इस दौरान भक्त भक्ति में डूबे हैं.

पंडाल में दिखा शिवलिंग की आकृति पंडाल में दिखा शिवलिंग की आकृति
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सात दिनों के लिए शिव महापुराण की कथा सुना रहे हैं. इसे सुनने के लिए लाखों की तादात में भक्त वहां पहुंचे हैं. लिहाजा, उनके बैठने के लिए टेंट भी लगाया गया है. इसी दौरान गुरुवार को चौथे दिन की कथा के बीच कुछ भक्तों की नजर पांडाल की छत पर लगे कपड़े पर गई.

Advertisement

इसमें शिवलिंग की आकृति बनी देखकर भक्त झूम उठे. भजन कीर्तन करने लगे. इसी दौरान किसी शिव भक्त ने शिवलिंग आकृति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. गुरुवार की शाम से सोशल मीडिया पर इसके दो वीडियो वायरल हो रहे हैं.

वीडियो देखकर भक्त इसे चमत्कार मान रहे हैं. उनका कहना है कि शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए स्वयं साक्षात शिवजी आ गए हैं. इसी वजह से पांडाल में शिवलिंग की आकृति बन गई थी.  

यहां देखें वीडियो...

कथा के दौरान दिखा भक्तों को शिवलिंग

एक वीडियो में दिख रहा है कि टेंट की सीलिंग पर शिवलिंग की आकृति नजर आ रही है. वहीं, दूसरे वीडियो में पंडाल में ठहरे शिवभक्त भजन कीर्तन करते हुए झूमते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में ही शिव महापुराण कथा के दौरान भक्तों को शिवलिंग की आकृति दिखाई दी थी.

Advertisement

भक्त मानते हैं भगवान शिव का चमत्कार

भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है. वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की रात में बारिश हुई थी. पंडाल पर पानी की धारा गिरी थी और इसी की वजह से उसमें एक आकृति बन गई. 

यह आकृति शिवलिंग की तरह ही बनी है. आस्था से भरे हुए लोग इसे देखकर भाव विभोर हो गए. साथ ही इसे साक्षात भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement