Advertisement

प्रेमी के साथ घर से भागी पत्नी, फिर दोनों को ढूंढकर पति ने किया ये हाल

मध्य प्रदेश में बीच बाजार हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. घर से भागी महिला और उसके प्रेमी को पति ने पकड़कर सरेराह जमकर पीटा. महिला के पति का कहना है कि बच्चों को घर में छोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई. इसी बीच उसे पता चला कि पत्नी को मार्च में उस युवक ने मोबाइल दिया था.

पत्नी और उसके प्रेमी को पीटता युवक. (वीडियो ग्रैब) पत्नी और उसके प्रेमी को पीटता युवक. (वीडियो ग्रैब)
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी ,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में बीच बाजार हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. घर से भागी महिला और उसके प्रेमी को पति ने पकड़कर सरेराह जमकर पीटा. इसके बाद प्रेमी डर से भाग खड़ा हुआ. फिर महिला और उसके पति ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. 'पति-पत्नी और वो' के बीच हुई हैरान इस घटना का राहगीरों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

Advertisement

ये मामला कोलारस थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला के पति का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. शनिवार दोपहर पत्नी से मिलने उसका प्रेमी आया था. वो मोबाइल के सिम की अदला-बदली कर रहा था तभी बेटे ने ये सब देख लिया. इसके बाद शाम को जब वो घर पहुंचा तो बेटे पूरी बात बताई. 

गुस्से में पत्नी पर हाथ उठा दिया और घर से चला गया

इस पर उसने पत्नी से बात करना चाही तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया. गुस्से में उसने पत्नी पर हाथ उठा दिया और घर से चला गया. इसी दौरान बच्चों को घर में छोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई. इसी बीच उसे पता चला कि पत्नी को मार्च में उस युवक ने मोबाइल दिया था. तब से दोनों के बीच बात हो रही थी.

Advertisement

बैंक पहुंचा तो पत्नी के साथ उसका प्रेमी भी मिल गया

उसके घर से जाने के बाद पूरी रात उसने तलाश की. इसके बाद सुबह अपनी ससुराल धर्मपुरा गया. वहां भी पत्नी नहीं मिली. फिर उसने उस युवक को पकड़ लिया, जिसने बताया कि उसकी पत्नी कोलारस कस्बे में बैंक में पैसा निकालने पहुंची है और साथ में भागने वाली है. इस पर वो बैंक पहुंचा तो पत्नी के साथ ही उसका प्रेमी भी वहां मिल गया. दोनों को साथ देखकर वो आपा खो बैठा और मारपीट शुरू कर दी.

बच्चों का वास्ता देकर दोनों के बीच समझौता हो गया

उधर, इस मामले में महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर मारपीट करता रहता है. बेवहज चरित्र पर शक करते हुए मारपीट की थी. इसके बाद वो अपनी भाभी के घर चली गई थी और पैसे निकालने बैंक पहुंची थी. इसी दौरान पति ने फिर मारपीट की. उसे नहीं पता कि युवक और उसका भाई बैंक के पास किस काम से आए थे. मारपीट के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. मगर, बच्चों का वास्ता देकर दोनों के बीच समझौता हो गया और घर लौट गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement