Advertisement

हार की खुशी... कांग्रेस प्रत्याशी की शिकस्त पर बुजुर्ग ने कराया मुंडन, 15 साल पहले खाई थी कसम

शिवपुरी विधानसभा से बीजेपी के देवेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी के. पी. सिंह को करीब 43 हजार से अधिक मतों से हराया है. इस हार से सबसे ज्यादा खुश पिछोर तहसील के जराय गांव के गोविंद लोधी हैं. उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी के चलते 15 साल पहले एक संकल्प लिया था.

शिवपुरी के गोविंद सिंह. शिवपुरी के गोविंद सिंह.
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी ,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासत से जुड़े कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भी एक घटना आई है. यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की हार से एक शख्स बेहद खुश है. उसके दावे के मुताबिक, एक बार इसी नेता ने उसे थप्पड़ मारा था. इस पर उसने एक कसम खाई थी, जो कि अब हार के साथ पूरी हो गई है.

Advertisement

दरअसल, शिवपुरी विधानसभा से बीजेपी के देवेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी के. पी. सिंह को करीब 43 हजार से अधिक मतों से हराया है. इस हार से सबसे ज्यादा खुश पिछोर तहसील के जराय गांव के गोविंद लोधी हैं. उन्होंने 15 साल पहले संकल्प लिया था कि जिस दिन के. पी. सिंह की अति का अंत होगा, वो मुंडन कराएंगे.

बात साल 2008 की है- गोविंद सिंह

छह बार से लगातार पिछोर विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद इस बार के. पी. सिंह ने शिवपुरी से चुनाव लड़ा. हालांकि, भारी अंतर से वो चुनाव हार गए. जराय निवासी गोविंद सिंह लोधी कहते हैं, बात साल 2008 की है. मेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. भाई की संपत्ति को एक औरत ने अपने नाम करवा लिया था'.

'मुझे चांटा जड़ दिया और भगा दिया'

Advertisement

'इसकी फरियाद लेकर मैं तब के पिछोर विधायक के. पी. सिंह के पास डाक बंगला पहुंचा था. वहां विधायक ने पूछा कि कहां से आया है'. मैंने बताया कि गोविंद हूं और जराय से आया हूं. इस पर विधायक ने आवेदन पत्र फाड़ दिया. साथ ही मुझे चांटा जड़ दिया और भगा दिया. उस दिन मैंने प्रण किया कि के. पी. सिंह जिस दिन हारेगा, उस दिन मुंडन कराऊंगा'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement