Advertisement

चलते-चलते स्कूल बस में लग गई आग... स्टाफ और राहगीरों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, Video

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. यहां चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. आग की लपटों के बीच स्टाफ और राहगीरों की सतर्कता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. बस में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

बस में लगी आग. (Video Grab) बस में लगी आग. (Video Grab)
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. यहां एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. समय रहते बस के स्टाफ और राहगीरों की मुस्तैदी से बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की खिड़कियों से आग की भयंकर लपटें निकलने लगी थीं. अचानक लगी इस आग से स्थिति काफी गंभीर हो गई थी. इस दौरान बस में सवार बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाल लिया गया. घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

यहां देखें Video

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी हो सकता है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही इसकी सही वजह का पता चल सकेगा. पुलिस ने बस के ड्राइवर और स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है. बस की स्थिति की जांच की जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बस स्टाफ और राहगीरों का आभार जताया. इस घटना ने शहर में सुरक्षा मानकों और स्कूल बसों की तकनीकी जांच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की सख्ती से जांच होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement