Advertisement

BJP MP List: विदिशा से शिवराज, गुना से सिंधिया उम्मीदवार… प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस बार विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से सिंधिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कट गया है. जानिए एमपी में किस लोकसभा सीट पर किसे टिकट मिली है…

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से टिकट मिली है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से टिकट मिली है.
अशोक सिंघल/ऐश्वर्या पालीवाल/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश में इस बार विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया गया है. 

मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, टीकमगढ़ से (अजा) वीरेंद्र खटीक, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह और सागर से लता वानखेड़े को टिकट मिला है. वहीं, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और गुना से केपी यादव का टिकट कट गया है. 

Advertisement

शिवराज ने ट्वीट कर जताया हाईकमान का आभार 

टिकट दिए जाने की घोषणा होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा. अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरी होगी.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल

शिवराज ने ट्वीट में आगे लिखा- इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है. विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है. यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया. एक बार फिर से पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है.

Advertisement

आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश की जनता के दिल में हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी. हर दिल से आवाज आ रही है कि 'अबकी बार, फिर मोदी सरकार'. मैं प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement