Advertisement

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने किया 75 IPS अफसरों का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य में 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध और मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

एमपी में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला एमपी में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चनाव से पहले बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 75 आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग बदली गई है. राज्य में लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं

शनिवार देर शाम शिवराज सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग शर्मा को राजधानी भोपाल में अपराध और मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि वो पहले बालाघाट के उप पुलिस महानिरीक्षक थे.

वहीं 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. जबकि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी ललित शाक्यवार को छतरपुर रेंज का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है.

यहां आप ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement