Advertisement

'मामा गायब तो भांजी भी गायब', लिखा पोस्टर लेकर पुलिस कप्तान के पास पहुंची महिला

पहले तो किसी के कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पूछताछ करने पर महिला ने बताया, मामा मतलब शिवराज के जाते ही भांजी गायब हो गई. पुलिस तलाश नहीं कर रही. अब एसपी के पास गुहार लगाने आना पड़ा है. 

SP ऑफिस में पहुंची महिला. SP ऑफिस में पहुंची महिला.
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

मध्य प्रदेश में बड़े राजनीति बदलाव के बीच एक खबर ने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा है. नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक अगवा कर ले गया. पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो परेशान मां तख्ती लेकर पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में पहुंच गई. तख्ती पर लिखा था- 'मामा गायब तो बच्ची भी गायब.'

पहले तो किसी के कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पूछताछ करने पर महिला ने बताया, मामा मतलब शिवराज के जाते ही भांजी गायब हो गई. पुलिस तलाश नहीं कर रही. अब एसपी के पास गुहार लगाने आना पड़ा है. 
 
दरअसल, कंपू थाना इलाके में रहने वाली महिला का आरोप है कि घर के पास ही रहने वाला योगेश कुशवाहा नाम का युवक उसकी 12 साल की बेटी को अगवा करके ले गया. 

Advertisement

घटना के बाद से महिला ने पुलिस से बच्ची को तलाशकर लाने की गुहार लगाई है. लेकिन पुलिस बार-बार दुत्कार कर लौटा देती थी.आखिरकार थक-हारकर महिला एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंची और यहां पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. 

फरियादी ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहते कोई भी घटना होने पर पुलिस फौरन कार्रवाई करती थी. लेकिन अब शिवराज मामा नहीं हैं तो सुनवाई भी नहीं हो रही है. पुलिस अधिकारी का बयान:-

महिला की शिकायत पर एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अफसरों ने जल्द ही मामले में मदद का आश्वासन दिया है. स्थानीय थाना पुलिस को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement