Advertisement

'...उनके दुश्मनों को होगा बहुत बड़ा धक्का', शायराना अंदाज में अठावले ने की शिवराज के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक करियर को लेकर इन दिनों कई कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. इससे उनके (शिवराज सिंह चौहान) आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं.

रामदास आठवले. (फाइल फोटो). रामदास आठवले. (फाइल फोटो).
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. अपने चिर परिचित शायराना अंदाज में उन्होंने कहा, 'शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना है पक्का, इसलिए उनके दुश्मनों को होगा बहुत बड़ा धक्का'.

दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक करियर को लेकर इन दिनों कई कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ऐसा बयान दिया है, जिससे उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं. रामदास अठावले का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान न केवल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बल्कि मोदी उन्हे कैबिनेट मंत्री भी बनाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP के CM मोहन यादव ने बदली शिवराज की परंपरा, राज्य गान में खड़ा होना जरूरी नहीं
 

भोपाल में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में ट्राइबल सीएम है, मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री है, राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया है. मोदी जी सभी जातियों का सम्मान करते हैं और ऐसे सभी जातियों को मौका देना चाहिए. 

'दिल्ली आएंगे तो उनको कैबिनेट मंत्री बनाएंगे'

उन्होंने आगे कहा कि जो निर्णय हुआ वो अच्छा है. शिवराज सिंह चौहान दिल्ली आएंगे. हमारे साथ आएंगे. मंत्रिमंडल में आएंगे. अगर वो लोकसभा लड़ेंगे, दिल्ली आएंगे तो वहां कैबिनेट मंत्री उनको बनाएंगे. उनका आदर तो मोदी जी करेंगे. 

'शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना है पक्का'

जब उनसे पूछा गया 'क्या शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा टिकट पक्का माना जाए' इसके जवाब में अठावले ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कहा 'शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना है पक्का, इसलिए उनके दुश्मनों को होगा बहुत बड़ा धक्का'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement