Advertisement

मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज ने अचानक बदल ली प्रोफइल फोटो, लोगों से भी डीपी बदलने की अपील, जानिए क्या है वजह

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल ली. इसके बाद उन्होंने लोगों से भी डीपी बदलने की अपील की. उनकी इस अपील के बाद मंत्रियों और बीजेपी में पदाधिकारियों ने प्रोफाइल फोटो बदल गए. 11 अक्टूबर को उज्जैन में पीएम नरेंद्र मोदी श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. सरकार इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मना रही है, इसलिए उसने लोगों से यह अपील की है.

शिवराज सिंह की अपील पर लोगों ने भी बदली डीपी (फाइल फोटो) शिवराज सिंह की अपील पर लोगों ने भी बदली डीपी (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूरा मध्यप्रदेश महाकालमय हो रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सीएम शिवराज ने सभी से अपील की है कि वह अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में श्री महाकाल लोक के लोगो वाली फोटो लगाएं. इसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर हैंडल से हुई. सीएम शिवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदल ली. उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर पर महाकाल लोक का लोगो लगा लिया है. 

Advertisement

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लोगों से अपील करते हुए लिखा कि 'पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे "श्री महाकाल लोक" आइये,इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें. जय श्री महाकाल.'

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले सीएम शिवराज ने बदली डीपी

इसके साथ ही शिवराज समेत उनकी कैबिनेट के मंत्रियों, विधायकों और कई नेताओं के साथ-साथ मध्यप्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों ने अपने सोशमल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो बदल दिए और वहां खुद की डीपी की जगह 'महाकाल लोक' का लोगो और बैनर पर महाकाल की फोटो लगाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, मंत्री बिसाहूलाल साहू के सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी भी बदले दिखाई दिए. लोगों में भी उनकी अपील का असर दिखाई देने लगा है.

Advertisement

11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी 11 अक्टूबर की शाम करीब 3 घंटे तक उज्जैन में रहेंगे. इस दौरान वो बाबा महाकाल की पूजा और श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद उनकी एक जनसभा भी होगी जिसके लिए कार्तिक मेला ग्राउंड पर तैयारियां चल रही हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बदल ली प्रोफाइल फोटो

रुद्रसागर में बनाया गया है महाकाल कॉरीडोर

इस कॉरिडोर के बनने पर महाकाल मंदिर पहले से अब और ज्यादा भव्य हो गया है. इस प्रोजेक्ट के बाद यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचेंगे, जिससे यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा. महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास इस कॉरिडोर को बनाया गया है. यहां पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है और आकर्षक लाइटिंग की गई है. रात के समय इस कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है.

प्रोजेक्ट पर खर्च हुए 750 करोड़ रुपये

साल 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी. इसके लिए 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे. साल 2020 में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रोजेक्ट की राशि बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दी थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement