Advertisement

'ऐसा भैया नहीं मिलेगा, जब चला जाऊंगा तब बहुत याद...', बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर पहुंचे. यहां उन्होंने 'मुख्यमंत्री चरण पादुका' योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाई. इस दौरान संबोधन में कहा, 'मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी. मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं. मेरे जैसे भैया नहीं मिलेगा. जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा'.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो).
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले में विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने 'चरण पादुका' योजना के तहत 'तेंदूपत्ता संग्राहकों हितलाभ' वितरण करते हुए चरण पादुका पहनाई. साथ ही संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा, "ऐसा भैया मिलेगा नहीं. जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा".

सीएम के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम ने अपने संबोधन में कहा, "मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी. कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा. कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं".

Advertisement

मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदली- शिवराज

सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदली है. कभी आपने ऐसा सोचा था कि बहनों के खाते में हर महीने पैसा आएंगे. हर महीने तनख्वाह की तरह सीधे पैसा खाते में आ जाते हैं. यह एक क्रांति है, जिसे 1000 से शुरू किया. धीरे-धीरे इसे 3000 तक ले जाऊंगा'.

शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे चल रहा है. सब हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा. जितने विकास के कार्य किए हैं? कभी कांग्रेस के जमाने में हुए क्या? हमने सड़कों का जाल बिछाया और उनके समय क्या स्थिति थी, आप सबको पता है. 

लोगों के साथ CM शिवराज.

'हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार से जोड़ेंगे'

CM शिवराज ने कहा कि अबकी बार हमारा लक्ष्य रहेगा कि हर एक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए और रोजगार से जोड़ा जाएगा. महिलाओं को 10000 महीना इनकम आजीविका मिशन के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य है. मैं इंसान नहीं एक सामाजिक क्रांति हूं.

Advertisement

कांग्रेस-कमलनाथ पर CM ने बोला हमला

सीएम शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा, 'वो कहते रहे मेरे पास पैसे नहीं हैं, कहां से लाऊं क्या करूं?. मैं कहता हूं, मेरे पास विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं. कांग्रेसी मुझे सपने में देखकर चिल्लाते हैं. ऐसी कांग्रेस को बुरी तरह हराना है. आप सब लोग मिलकर संकल्प लें और बीजेपी को जिताएं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement