Advertisement

शिवराज को जेपी नड्‌डा ने बुलाया, पार्टी में नया दायित्व संभव; चुनावी नतीजों के बाद पहला दिल्ली दौरा

Shivraj singh Chouhan: एमपी के सीहोर जिले की बुधनी सीट से विधायक शिवराज मध्य मध्य प्रदेश के 4 बार के मुख्यमंत्री और पार्टी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो) पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार चौहान को सम्मानजनक स्थान और दायित्व दिया जा सकता है. शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश में सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट गठन को लेकर पर सुझाव लिए जाएंगे. 

एमपी के सीहोर जिले की बुधनी सीट से विधायक शिवराज मध्य मध्य प्रदेश के 4 बार के मुख्यमंत्री और पार्टी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव में केवल तीन महीने बचे हैं, लिहाजा मोदी मंत्रिपरिषद का विस्तार मुश्किल ही है. ऐसे में उनके फिलहाल केंद्र में मंत्री बनने की संभावना कम है. आने वाले लोकसभा चुनाव में चौहान विदिशा की अपनी पुरानी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं. विदिशा सीट से चौहान 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.

2024 में अगर फिर से सरकार बनती है तो शिवराज सिंह चौहान केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में किसी बड़े राज्य का प्रभारी बनाया जा सकता है.

साल 2018 में हार के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी दी गई थी. तब उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और पार्टी के सदस्यता अभियान का दायित्व दिया गया था.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्हें भी पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़वा सकती है. वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. उन्हें भी पार्टी संगठन में लोकसभा चुनाव में बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती हैं. साथ ही राजस्थान की भजनलाल शर्मा कैबिनेट गठन पर भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सुझाव लिए जाएंगे. 

Advertisement

बता दें कि विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद केंद्रीय नेतृत्व में मध्य प्रदेश में बड़ा परिवर्तन करते हुए शिवराज सिंह चौहान की जगह उज्जैन दक्षिण से तीन बार के विधायक डॉ मोहन यादव को सूबे का मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया है. इसी तरह राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार के हारने पर किसी बड़े नेता को न चुनते ही बीजेपी ने पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को कमान सौंपी है.  

ये भी पढ़ें:- 'अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा...'  

ये भी पढ़ें:- 'जय और वीरू को बुलाया गया है दिल्ली...' CM शिवराज सिंह चौहान

ये भी पढ़ें:- 'मित्रो, अब विदा...जस की तस धर दीनी चदरिया', पत्रकारों के सामने बोले शिवराज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement