Advertisement

मध्य प्रदेशः महिलाओं को 1000 रुपये महीना देगी सरकार, CM शिवराज ने लॉन्च की 'लाडली बहना' योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 'लाडली बहना' योजना शुरू की है. भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक महिला से आवेदन फॉर्म भरवाकर इस योजना को लॉन्च किया है.

सीएम शिवराज ने लॉन्च की 'लाड़ली बहना' योजना सीएम शिवराज ने लॉन्च की 'लाड़ली बहना' योजना
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नारी शक्ति के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हुई.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से लाडली बहना योजना लॉन्च किए जाने के साथ ही इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक महिला का फॉर्म भरवाया और कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को लाडली बहना योजना की जानकारी भी दी.

Advertisement

सीएम ने की योजना की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया. सीएम शिवराज ने इस अवसर पर लाडली बहना योजना पर बनी शॉर्ट फिल्म भी रिलीज की और योजना के ब्रोशर का भी विमोचन किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू करने का ऐलान किया था.

कविता नाम की महिला ने भरा पहला फॉर्म

कविता मस्तेरिया निवासी रसूल्ली, जिला भोपाल का फॉर्म भरवाकर इस योजना की शुरुआत की गई. महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है. दरअसल शिवराज सरकार इस योजना के जरिए प्रदेश की बहनों को 1 हजार रुपये हर महीने देगी. हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में डाली जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि. 

Advertisement

2.5 लाख से कम होनी चाहिए पारिवारिक आय 

विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगीं. इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कहा जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा. इसके जरिए महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा, वे समृद्ध और सशक्त बनेंगीं. साथ ही महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार कर सकेंगी. ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर योजना के आवेदन-पत्र भरे जाएंगे.  

कब क्या होगा? 

- 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत.

- 30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन. 

- 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी.

- 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.

-  हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि.

कौन कर सकता है आवेदन?

लाडली बहना योजना के तहत 23 साल से 60 साल तक की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार हर महीने एक हजार रुपये की धनराशि भेजेगी. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ऐसे समय में ये योजना शुरू करने जा रही है, जब सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

इसी साल होने हैं चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश के पिछले चुनाव में शिवराज सरकार की सत्ता से विदाई हो गई थी. कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन विधायकों की बगावत के कारण 15 महीने में ही सरकार की विदाई हो गई थी. कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement