Advertisement

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त तक पूरी हो जाएगी एक लाख नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया, शिवराज का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों एक लाख नौकरियों का ऐलान किया था. उन्होंने अब इसके लिए समय सीमा भी बता दी है. सीएम शिवराज ने कहा है कि 15 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी तक की वेबसाइट लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास की चर्चा की और कहा कि प्रदेश प्रगति की नई उड़ान भर रहा है और अधोसंरचना के विकास पर हमारा जोर है. उन्होंने सड़क, बिजली और सिंचाई के साथ ही पेयजल के लिए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और देश की प्रगति में योगदान दे रहा है.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने एमपी तक की वेबसाइट लॉन्च करने के बाद अपनी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी खुलकर चर्चा की. लाडली बहना योजना को लेकर सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला के हाथ में अगर पैसा है तो वह परिवार, बच्चों के कल्याण में ही खर्च होगा. लाडली बहना योजना के तहत परिवार की मुखिया हर बहन के खाते में एक हजार महीने सरकार भेजेगी. उन्होंने ये भी साफ किया कि आयकर देने वाले और अन्य लोगों को लेकर क्राइटेरिया तय किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि हमने लाडली लक्ष्मी टू भी लॉन्च कर दी.

उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी टू के तहत उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन और पढ़ाई पूरी करने के बाद पैसे देने भी शुरू कर दिए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना से बहनों की तस्वीर और तकदीर बदलेगी. उन्होंने पेसा को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल पर कहा कि हम करें तो लाभ नहीं होगा? सीएम ने पेसा के प्रावधानों की चर्चा की और तेंदू पत्ता संग्रह से लेकर मजदूर और विवाद सुलझाने के उपाय तक, एक-एक पहलू पर चर्चा की और दावा किया कि इसका लाभ होगा.

Advertisement

एक लाख नौकरी की घोषणा को लेकर सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि केवल घोषणा नहीं की है. हमने 1 लाख 14 हजार भर्तियां निकाल दी हैं. छह हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी भर्तियां पूरी भी हो जाएंगी. उन्होंने संत रविदास की जयंती से विकास यात्रा पर निकलने का भी ऐलान किया और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज किया. 

सीएम शिवराज ने चुनावी साल को लेकर सवाल पर कहा कि यहां तो हर साल चुनावी साल है. हर साल कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने का दावा किया और कहा कि पौधा लगाना जीवन के लिए जरूरी है. इतने ऑक्सीजन का इंतजाम तो कर लें कि जीवन बचा रहे. दुनिया आज पर्यावरण संकट से जूझ रही है. शिवराज ने कहा कि हम भाषण नहीं, आचरण से लोगों को सिखाएं तो ज्यादा बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement