Advertisement

बीमार तेंदुए की पीठ पर सवार हुए ग्रामीण, सेल्फी ली और वीडियो बनाए... वन टीम ने किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के देवास में एक गांव के पास जंगल में तेंदुआ नजर आया. इसके बाद मौके पर काफी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए. तेंदुआ किसी वजह से चल नहीं पा रहा था. ग्राणीण उसके साथ पालतू जानवर की तरह खेलने लगे. सेल्फी लेने लगे और वीडियो बनाए. कुछ लोग तो उसकी पीठ पर सवार हुए. सूचना के बाद वन टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू किया.

तेंदुआ की पीठ पर सवार हो गए लोग. (Video Grab) तेंदुआ की पीठ पर सवार हो गए लोग. (Video Grab)
शकील खान
  • देवास,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

मध्य प्रदेश के देवास में सोनकच्छ क्षेत्र में इकलेरा माताजी के जंगल में कालीसिंध नदी के किनारे मंगलवार दोपहर तेंदुआ दिखाई दिया. जब इस बारे में ग्रामीणों को पता चला तो लोग तेंदुए को देखने पहुंच गए. तेंदुआ सुस्त नजर आ रहा था. उससे ठीक से चला नहीं जा रहा था. ग्रामीण पहले तो तेंदुआ को देखकर घबराए, लेकिन जब उसने कोई हरकत नहीं की तो लोग उसके साथ मस्ती करने लगे.

Advertisement

कुछ लोगों ने तेंदुए को खिलौना ही बना लिया. वे फोटो लेने लगे, वीडियो बनाने. कुछ ग्रामीणों ने तेंदुआ के साथ सेल्फी ली. इतना सब तो ठीक था, लेकिन कुछ लोग तो उसकी सवारी तक करने लगे. शाम होते-होते सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान उज्जैन से रेस्क्यू टीम भी आ गई. उज्जैन की रेस्क्यू टीम और देवास की वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया.

यहां देखें Video

वन विभाग के SDO बोले- शायद बीमारी की वजह से नहीं चल पा रहा था तेंदुआ

वन विभाग के SDO संतोष शुक्ला ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. तेंदुए ने ज्यादा खाना खा लिया होगा या फिर वह बीमार होगा. रातभर तेंदुए को वेटनरी डॉक्टर की निगरानी में दौलतपुर रेस्ट हाउस में रखा गया. अब सुबह उसे इलाज के लिए इंदौर चिड़ियाघर ले जाया जा रहा है, जहां डॉक्टर उसका इलाज करेंगे. स्वस्थ होने के बाद उसे फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

तेंदुए के मामले को लेकर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?

प्रत्यक्षदर्शी राजेश पाटीदार ने बताया कि मुझे कुछ लोगों ने फोन करके बताया था कि गांव के पास जंगल में तेंदुआ जैसा जानवर मिला है. इस पर मुझे यकीन नहीं हुआ. मैंने अपने परिवार के लोगों को वहां भेजा. इसके बाद उन्होंने उस जानवर की फोटो मुझे वॉट्सएप पर भेजीं. जब मैंने फोटो देखीं तो अधिकारियों को खबर दी और खुद मौके पर पहुंचे. वहीं वनकर्मी जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मुझे इस बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचा हूं. इस बारे में अधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए का रेस्क्यू किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement