Advertisement

MP: सीधी में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, घरों में पसरा मातम

मध्य प्रदेश के सीधी में चुरहट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची एंबुलेंस. घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची एंबुलेंस.
हरिओम सिंह
  • सीधी,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। चुरहट थाना क्षेत्र के बनियाडोल में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय प्रेमवती तिवारी ने ऑटो बुक किया था. वे अपनी बेटी 32 वर्षीय सीता मिश्रा, भतीजे 22 वर्षीय भोले तिवारी और डेढ़ साल के नाती विनायक मिश्रा के साथ कुडिया जा रही थीं. ऑटो में बच्ची मांडवी सिंह, 22 वर्षीय आरती सिंह, 22 वर्षीय रजनीश तिवारी और 45 वर्षीय मोहित रावत भी सवार थे. जब ऑटो बनियाडोल पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें: टोल टैक्स के लिए रुकी थी कार, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का डरा देने वाला Video

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. हादसे के बाद घटनास्थल और अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन रोते-बिलखते नजर आए. घटना में प्रेमवती तिवारी, सीता मिश्रा और भोले तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 माह की मांडवी ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. विनायक मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

विनायक को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद की जा रही है. मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement