Advertisement

'वे हमारे गांव के पंडित हैं, उन्हें छोड़ दें...' पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी ने आरोपी को किया माफ

सीधी में पेशाब कांड के पीड़ित ने अपील की है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाए. पीड़ित ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आर्थिक सहायता सब दे दिया है, लेकिन अब हमारी एक ही मांग है कि प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाए. जो गलती हो गई वो हो गई. प्रवेश को अपनी गलती का पछतावा है.

सीएम शिवराज चौहान के साथ दशमत रावत. सीएम शिवराज चौहान के साथ दशमत रावत.
हरिओम सिंह
  • सीधी,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय वारदात (पेशाब कांड) में एक नया मोड़ सामने आया है. आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर जहां पूरे देश के लोगों में गुस्सा है, वहीं पीड़ित आदिवासी दशमत रावत ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को छोड़ने की गुहार लगाई है. ये सुनकर हर कोई हैरान है. पीड़ित का कहना है कि वह हमारे गांव के पंडित हैं, इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाए.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने पर राजनीति गर्मा गई थी. इस मामले के सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसके ऊपर एनएसए लगाया गया. इसके अलावा आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी की गई. उसे पुलिस घसीटते हुए थाने लेकर गई, लेकिन अब इस मामले के पीड़ित ने आरोपी को छोड़ने की गुहार लगाई है.

'गांव के पंडित हैं, इसलिए छोड़ दें'
सीधी में पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को छोड़ने की गुहार लगाई है. पीड़ित ने कहा, ‘इससे आगे हम नहीं चाहते हैं. हमारी मांग यही है जो गलती हो गई वो गई, अब उसे छोड़ दिया जाए. प्रवेश शुक्ला को अब छोड़ दिया जाए, जो गलती हो गई वो हो गई, उन्हें अपनी गलती का पछतावा है. उसको वो हमारे गांव के पंडित हैं, इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें अब छोड़ दिया जाए. पीड़ित ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता सब दे दिया है, लेकिन अब हमारी एक ही मांग है कि प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाए.’

Advertisement

सीएम शिवराज ने मांगी माफी
आपको बता दें कि दशमत रावत के साथ हुई अमानवीय वारदात पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माफी मांगी थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित सीएम हाउस में उनके पैर धोकर, उनका सम्मान किया था. दशमत रावत को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई थी. वहीं, आरोपी प्रवेश शुक्ला पर भी कड़ी कार्रवाई की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement