Advertisement

'एक साथ चुनाव से लागत बचेगी, विकास में तेजी आएगी,' बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था करने वाले दो विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए, विपक्ष ने इस कदम को 'तानाशाही' करार दिया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अगर संसदीय और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी और सरकारों को विकास कार्यों के लिए पूरे पांच साल मिलेंगे.

देश में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था करने वाले दो विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए, विपक्ष ने इस कदम को 'तानाशाही' करार दिया.

Advertisement

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के माध्यम से पेश की गई एक नई अवधारणा है. 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (अवधारणा) 1973 से पहले भी थी, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन के दौरान यह क्रम टूट गया."

BJP नेता ने बताया कि पहले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव 11 करोड़ रुपये की लागत से हुए थे, जो अब बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, "अब पूरे साल चुनाव होते हैं. 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (अवधारणा) के तहत एक साथ चुनाव होने से न केवल धन की बचत होगी, बल्कि सरकारों को विकास कार्यों को पूरा करने के लिए पूरे पांच साल मिलेंगे. यह एक अच्छा प्रस्ताव है." 

यादव ने उम्मीद जताई कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव को संसद की मंजूरी मिल जाएगी और आगामी चुनावों में इसे लागू किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement