Advertisement

लाइव सुसाइड कर रही थी लड़की, अमेरिका से आया फोन और 15 मिनट में MP पुलिस ने घर पहुंचकर बचाई जान

मेटा की सतर्कता से सोशल मीडिया में लाइव आत्महत्या कर रही नाबालिग लड़की की जान पुलिस ने बचा ली. मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली का है. फेसबुक टीम ने अमेरिका से मध्य प्रदेश पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना. महज 15 मिनट में पुलिस ने लोकेशन ट्रैस कर लड़की की जिंदगी बचा ली. युवती की काउंसिलिंग कराई जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
हरिओम सिंह
  • सिंगरौली ,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जहां टेक्निकल सुविधा के चलते नाबालिक लड़की की जान बच गई. अगर तकनीक का सही उपयोग नहीं किया जाता, तो बच्ची की जान जा सकती थी. मामला मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसे सिंगरौली जिले से सामने आया है. 

यहां रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें एक नाबालिग बच्ची खुदकुशी की तैयारी करते हुए दिख रही थी. जैसे ही इसकी भनक अमेरिका में मेटा फेसबुक टीम को लगी, तो उसने तुरंत इसको संज्ञान में लेते हुए लोकेशन ट्रेस की. 

Advertisement

पता चला कि लड़की मध्य प्रदेश के सिंगरौली की है. मेटा की टीम ने तुरंत साइबर पुलिस को इसकी सूचना दी. तत्काल वहां से सिंगरौली जिले की पुलिस को यह जानकारी दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बचा लिया. 

इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करने की रील की थी पोस्ट 

सिंगरौली एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि एसपी सायबर जबलपुर ने उन्हें घटना की सूचना दी. बताया कि सिंगरौली की युवती इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करने की कोशिश कर रही है. उसने इसकी फोटो और वीडियो रील पोस्ट की है. 

सूचना पर पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को एलर्ट किया. साथ ही लड़की की लोकेशन को तुरंत ट्रेस करने के निर्देश दिए गए. पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने गंभीरतापूर्वक मॉनीटरिंग करते हुए पुलिस टीम को दिशा-निर्देश देते हुए युवती का मोबाइल नंबंर ट्रेस कराया. 

Advertisement

पुलिस ने 15 मिनट में ट्रेस कर ली युवती की लोकेशन  

युवती के परिजनों से भी संपर्क स्थापित कर परिवार की युवती से बात करने तथा लाइव लोकेशन पता करने की कोशिश की गई. मगर, युवती ने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया. इस बीच सूचना मिलने के महज 15 मिनट पुलिस युवती की लोकेशन ट्रेस कर उसके पास पहुंच गई. 

घर वालों को डराने के लिए पोस्ट किया था वीडियो 

पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसने घर वालों को डराने के मकसद से सुसाइड करने का वीडियो और फोटो पोस्ट की थी. उसे तत्काल मेरे द्वारा डिलीट कर दिया गया है. बैढन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर एक वीडियो डाला था. युवती सफेद कलर के दुपट्टे से फंसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश करती दिख रही थी. 

युवती की महिला थाना में कराई गई काउंसिलिंग   

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में युवती की काउंसिलिंग महिला थाना में उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री और प्रभारी आरक्षक अल्पना द्विवेदी ने की. पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर जह युवती के घर पहुंची, तो युवती अकेली थी.

महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा वीडियो के बारे में पूछताछ करने पर उसने पहले तो साफ इनकार कर दिया और रोने लगी. पुलिस ने उसको समझाते हुए और उसके इंस्टाग्राम एकाउंट की जानकारी के बारे में बताया गया, तो युवती ने बताया कि वह वर्तमान में अपने मौसी के घर मे रहती है. उसको अपने घर जाना है.

Advertisement

घर वालों को फोन करने पर उन्होंने युवती को घर आने से मना कर दिया था. इसलिए घर वालों को डराने के उदेश्य वीडियो पोस्ट किया था, ताकि वे लोग उसे घर ले जाएं। महिला थाना प्रभारी ने युवती को भविष्य में ऐसी हरकत न करने के लिए चेतावनी भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement