Advertisement

रात को ढाबे के ऊपर सिगड़ी जलाकर सो गए नाबालिग लड़के, सुबह ऐसे हाल में मिले शव

एमपी के सिंगरौली में एक ढाबे में दो नाबालिग कर्मचारियो के शव पाए गए हैं. ये शव गुरुवार की सुबह ढाबे की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में मिले हैं. ये लड़के कमरे में सिगड़ी जलाकर सो गए थे जिसके चलते ये हादसा हो गया.  

रात को ढाबे के ऊपर सिगड़ी जलाकर सो गए नाबालिग लड़के, सुबह मिले शव रात को ढाबे के ऊपर सिगड़ी जलाकर सो गए नाबालिग लड़के, सुबह मिले शव
हरिओम सिंह
  • सिंगरौली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में संचालित एक ढाबे में दो नाबालिग कर्मचारियो के शव पाए गए हैं. ये शव गुरुवार की सुबह ढाबे की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में मिले हैं.  दोनों नाबालिग बैगा परिवार से आते हैं, और वह इस ढाबे में काम करते थे.

दरअसल, युवकों ने ठंड से बचने रुम में सिगड़ी जलाई थी और सो गए थे. ऐसे में कमरे में बनी कार्बन मोनोआक्साइड गैस से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

गोंदवाली गांव के पास बने केजीएफ फैमिली रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी, 16 साल के मिथुन बैगा और 15 साल के बबुंदर बैगा, इस रेस्टोरेंट पर काम करके रात में खाना खाकर होटल के पहले मंजिल पर बने सर्वेंट क्वार्टर में जाकर सो गए थे. गुरुवार की सुबह जब होटल खोलने के लिए इन्हें बुलाया गया, तो यह दोनों नहीं उठे. ढाबे के मालिक ने जब उनके कमरे पर जाकर देखा, तो यह दोनों औधे मुंह जमीन पर लेटे हुए थे. 

शंका होने पर होटल के मालिक ने मोबाइल से पुलिस थाने में इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने पर, पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. इस पूरी घटना को लेकर सिंगरौली एसपी मनीष खत्री का कहना है की रात में दोनों कमरे में कोयले की सिगड़ी जलाकर सो रहे थे. इससे कार्बन मोनोआक्साइड गैस बन गई, और उसके जहर की वजह से दोनों की मौत हो गई. पोस्मार्टम कराया गया है और उसमें भी यही सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि सर्दियों में ठंड से बचने के लिए सिगड़ी या अलाव जलाने के कारण ऐसी घटनाएं आम हो जाती है. लोगों की लापरवाही के चलते इस तरह की दुर्घटनाएं हो जाती हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement