Advertisement

जेसीबी मशीन की चपेट में आने से नाग की हुई मौत तो घंटों वहीं बैठी रही नागिन, भीड़ को देखकर भी नहीं हुई टस से मस

Nag Nagin Story: जेसीबी मशीन के पंजे से नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई. लेकिन घायल नागिन घंटों तक नाग के पास बैठी रही. यह देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों का हुजूम उमड़ने के बाद भी नागिन टस से मस नहीं हुई. 

मृत पड़े नाग के पास फन फैलाकर बैठी नागिन. मृत पड़े नाग के पास फन फैलाकर बैठी नागिन.
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

Nag Nagin Story: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक खेत की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से नाग की मौत हो गई जबकि नागिन घायल हो गई. लेकिन घायल नागिन घंटों तक नाग के पास बैठी रही. यह देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों का हुजूम उमड़ने के बाद भी नागिन टस से मस नहीं हुई. 

Advertisement

दरअसल,  शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के छतरी गांव में एक किसान जेसीबी मशीन की मदद से अपनी जमीन की साफ सफाई करवा रहा था. इसी दौरान जेसीबी का पंजा जमीन में बने एक बिल में जा लगा और उसमें मौजूद नाग की मौत हो गई. साथ ही नागिन भी घायल हो गई.

हालांकि, यह देख जेसीबी ड्राइवर ने काम रोक दिया और मृत नाग को उठाकर दूर फेंकने के लिए उतरा. लेकिन ड्राइवर के पास पहुंचते ही नागिन अपना फन फैलाकर खड़ी हो गई. यह देख जेसीबी ऑपरेटर सहम गया. खबर फैली तो गांव के लोग नाग नागिन के जोड़े को देखने आ उमड़े. देखें Video:-

इसके बाद जमीन के मालिक ने पास के कस्बे नरवर से सर्प मित्र को बुलाया. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि यह जोड़ा करीब 16-17 साल से साथ में है.

Advertisement

दरअसल, सर्दी के मौसम में सर्प ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं. इसी वक्त मशीन चली तो दोनों चपेट में आ गए. दोनों जख्मी हो गए. नागिन का नाग को देखकर बुरा हाल हो गया. नाग के सामने से हटने का नाम नहीं ले रही थी. पठान ने नागिन को नाग के सामने से हटाया तो नागिन हट नहीं रही थी.  

सर्प मित्र ने घायल नागिन को प्राथमिक उपचार के बाद अपने तरीके से जैसे-तैसे वहां से हटाया और जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जिए.

सर्प मित्र पठान का कहना था कि नागिन को नाग की मौत का बहुत गहरा सदमा लगा है. इसी वजह से वह घंटों शव के पास बैठकर विलाप कर रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement