Advertisement

एक के बाद एक चार बाइक में घुसा सांप, दहशत में लोग

खरगोन में एक सांप के आतंक से लोग सहम गए. वो एक बाइक में छिपकर बैठा था. नजर पड़ने पर जब लोगों ने उसको भगाने की कोशिश की तो वो पास खड़ी दूसरी बाइक में जाकर बैठ गया. वहां से निकाले जाने पर तीसरी फिर चौथी बाइक में जाकर बैठ गया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक निजी अस्पताल में एक सांप के आतंक से लोग सहम गए. वो एक बाइक में छिपकर बैठा था. नजर पड़ने पर उसे निकाला गया तो दूसरी बाइक में घुस गया. इसके बाद तीसरी फिर चौथी बाइक में जाकर बैठ गया. इससे वहां अफरा-तफरी और दहशत का माहौल हो गया. ये अजीबोगरीब मामला करीब 4 घंटे से ज्यादा तक चला.

Advertisement

'जब लोगों ने उसको भगाने की कोशिश की...'

गौरतलब है कि खरगोन शहर के सनावद रोड़ पर एक निजी हॉस्पिटल है. यहां अस्पताल परिसर के बाहर बाइक खड़ी थीं. इनमें से एक बाइक में सांप बैठा हुआ था. नजर पड़ने पर जब लोगों ने उसको भगाने की कोशिश की तो वो पास खड़ी दूसरी बाइक में जाकर बैठ गया.

लोगों ने सांप को निकालने के लिए तरह-तरह के जतन किए

वहां से निकाले जाने पर तीसरी फिर चौथी बाइक में जाकर बैठ गया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बाइक में घुसे सांप को निकालने के लिए लोगों ने तरह-तरह के जतन किए. 

आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद सांप को निकाला गया. एक मोटरसाइकिल मालिक ने कहा कि सांप एक बुलेट में घुसकर पहुंचा था. वहां से निकलने के बाद वो दूसरी बाइक में घुस गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement