Advertisement

किताब निकालने के लिए छात्रा ने स्कूल बैग में डाला हाथ तो निकला सांप, देखें Video

छात्रा बैग लेकर स्कूल पहुंची. उसने अपने बैग में किताब निकालने के हाथ डाला तो उसे कुछ अजीब सा महसूस हुआ. टीचर ने बैग में झांका तो उसमें जहरीला सांप बैठा हुआ था. आनन-फानन में बैग को स्कूल से बाहर ले जाया गया. फनफनाता सांप बैग से निकलकर चट्टानों के बीच गायब हो गया. सांप ने किसी को डसा नहीं.

स्कूल बैग में निकली नागिन स्कूल बैग में निकली नागिन
अशोक शर्मा
  • दतिया,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग स्कूली बैग को उलटते दिख रहे हैं. जैसे ही बैग को उल्टा किया जाता है. उसमें से काले रंग का सांप फनफनाता हुआ बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. सांप के बाहर निकलते ही वीडियो बना रहे लोग भागते हैं.

गनीमत रही कि बैग में कॉपी-किताबों के बीच बैठे सांप ने किसी को काटा नहीं है. जिस छात्रा के बैग में सांप निकला है वो अपने घर से स्कूल गई थी. तब उसे बैग में किसी जीव का होना महसूस हुआ था. देखें वीडियो:-

Advertisement

 

हैरान कर देने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले का है. दतिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत बड़ौनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली उमा रजक नाम की छात्रा सोमवार को स्कूल पहुंची. जब उसने बैग में कॉपी-किताब निकालने के लिए हाथ डाला तो उसे किसी जीव का बैग में होना महसूस हुआ.

छात्रा ने तुंरत ही यह बात अपने टीचर को बताई. टीचर ने बैग में देखा तो उसमें बैठे सांप को देख वे हैरान रह गए. तुरंत ही बैग को स्कूल के बाहर ले जाया गया. फिर एक जगह बैग को रखकर उसे उल्टा किया. बैग उल्टा करते ही काले रंग का जहरीला सांप बाहर निकलते ही चट्टानों में जाकर गायब हो गया. जैसे ही सांप निकला वहां मौजूद लोग भागते दिखे.

पूरे वाक्ये में गनीमत यह रही कि जहरीले सांप ने किसी को काटा नहीं. छात्रा घर से स्कूल तक आ गई थी, लेकिन सांप ने उसे काटा नहीं. यदि समय रहते सांप का बैग में होना का पता नहीं चलता तो कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement