Advertisement

कश्मीर और शिमला नहीं, MP के बैतूल का है ये नजारा, 40 मिनट तक गिरे ओले, दूर-दूर तक दिखी बर्फ की सफेद चादर

MP News: बैतूल जिले में मंगलवार की शाम को तेज हवा के तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. बेर के आकार ओले गिरने से खेत, सड़क और घरों के ऊपर बर्फ की चादर-सी जम गई. कई जगह तो बर्फ की मोटी परत देखने को मिली.

सड़क किनारे बिछ गई ओलों की चादर. सड़क किनारे बिछ गई ओलों की चादर.
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार को तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. जिससे कश्मीर और शिमला जैसा नजारा दिख रहा था. भारी ओलावृष्टि से किसानों और व्यापारियों को नुकसान हुआ है. 

बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के चौहटा, पोपटी और कुनखेड़ी गांव में मंगलवार की शाम को तेज हवा के तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. बेर के आकार ओले गिरने से खेत, सड़क और घरों के ऊपर बर्फ की चादर-सी जम गई. कई जगह तो बर्फ की मोटी परत देखने को मिली.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पोपटी में मंगलवार को फाल्गुन मेला लगा था और मेले में बहुत भीड़ थी. जिले के कई व्यापारियों ने मेले में दुकान भी लगा रखी थी, जैसे ही ओलावृष्टि हुई वैसे ही मेले में भगदड़ जैसी मच गई. लोग इधर-उधर छिपाने लगे. कई जगह 20 मिनट तो कई जगह 40 मिनट तक बारिश और ओले गिरे हैं.

भारी ओलावृष्टि के चलते मेले में लगी दुकानों पर रखे सामान के खराब हो जाने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है. वहीं, खेतों में गेहूं की फसल भी ओले और पानी की वजह से बर्बाद हुई है. इसके अलावा ओलावृष्टि से घरों के कवेलू भी टूट गए हैं.

ग्रामीण  श्याम आर्य का कहना है कि आज मेघनाथ मेला लगा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे मेले में भगदड़ मच गई और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही किसानों को भी बहुत नुकसान हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement