Advertisement

अब 'निर्वा' भी हुई आजाद, Kuno नेशनल पार्क के खुले जंगल पहुंच गए 7 चीते

Kuno National Park: नामीबियाई और साउथ अफ्रीकी चीतों को पहले क्वारांटाइन फिर बड़े बाड़े और अब खुले जंगल में छोड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. टास्क फोर्स कमेटी सहित विशेषज्ञों की सलाह के बाद रविवार शाम को दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता निर्वा को आजाद किया गया.

साउथ अफ्रीकी मादा चीता निर्वा खुले जंगल में रिलीज. साउथ अफ्रीकी मादा चीता निर्वा खुले जंगल में रिलीज.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

MP News: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट की चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत अब साउथ अफ्रीकी मादा चीता निर्वा को बड़े बाड़े से कूनो के खुले जंगल में आजाद कर दिया गया है. कूनो पार्क के खुले जंगल में चीतों की संख्या 7 हो गई है. इनमें तीन मादा और 4 नर चीते शामिल हैं.

चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबियाई और साउथ अफ्रीकी चीतों को पहले क्वारांटाइन फिर बड़े बाड़े और अब खुले जंगल में छोड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. टास्क फोर्स कमेटी सहित विशेषज्ञों की सलाह के बाद रविवार शाम को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता निर्वा (जो नामीबियाई नर चीता पवन (ओबान) के साथ पार्क के बड़े बाड़े में रखी गई थी) उसे खुले जंगल में रिलीज किए जाने की पूरी तैयारियां सुबह से ही कर ली गई थीं.

Advertisement

दिन में ट्रायल के बाद देर शाम को निर्वा को खुले जंगल में आजाद कर दिया गया. जैसे ही केज का गेट खोला तो निर्वा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खुले जंगलों की और दौड़ लगा दी. हालांकि, चीता टास्क फोर्स समिति के निर्णय अनुसार दो और चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया जाना था. लेकिन आज सिर्फ एक ही चीते को छोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें:- महामृत्युंजय जाप से लेकर सुंदरकांड तक... कूनो के चीतों की सलामती के लिए हो रहा पूजा-पाठ

खुले जंगल में मादा चीता को छोड़ने के लिए सीसीएएफ उत्तम कुमार शर्मा, डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा के साथ चीता एक्सपर्ट टीम और वेटेरियन मौजूद रहे. जिनकी सलाह अनुसार चीता को खुले जंगल में छोड़ने का प्रयास सफल हुआ.

पीसीसीएफ वाइल्ड लाफइ वार्डन जसवीर सिंह चौहान ने बताया, रविवार को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई एक मादा चीता निर्वा को बड़े बाड़े से ओपन वाइल्ड में रिलीज कर दिया गया है. ज्वाला के बीमार शावक की सेहत में भी पहले से सुधार आ रहा है.

Advertisement

ज्वाला के बीमार शावक की हालत में सुधार

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला (सियाया) के चार शावकों में से 3 की मौत हो गई. गंभीर रूप से बीमार चल रहे एक शावक का इलाज पालपुर चिकित्सालय में चल रहा है. उसकी हालत में अब पहले से सुधार देखा जा रहा है. पार्क में मौजूद डॉक्टर्स की टीम बीमार शावक की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. उसे बिल्लियों वाला हेल्दी सूप पिलाया जा रहा है जिससे उसे काफी लाभ मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें:- कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत, उठ रहे सवालों के बीच केंद्र सरकार ने जांच के लिए बनाया उच्च स्तरीय पैनल

ये भी पढ़ें:- 47 डिग्री टेंपरेचर, पानी की कमी... तीन चीता शावकों की मौत! क्या चीतों को रास नहीं आ रही भारतीय जलवायु?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement