Advertisement

ड्राइवर की थी छुट्टी, डॉक्टर चला रहा था एंबुलेंस, ओवर स्पीड के चलते गर्भवती समेत नहर में गिरी गाड़ी

खरगोन में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस गर्भवती महिला समेत नहर में जा गिरी. इस हादसे में गर्भवती महिला, उसका पति और परिजन घायल हो गए और डॉक्टर की मौत हो गई. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की छुट्टी की वजह से डॉक्टर खुद ही एंबुलेंस चला रहा था.

तेज रफ्तार एंबुलेंस नहर में गिरी तेज रफ्तार एंबुलेंस नहर में गिरी
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस गर्भवती महिला समेत नहर में जा गिरी. इस हादसे में गर्भवती महिला, उसका पति और परिजन घायल हो गए और डॉक्टर की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब डॉक्टर पीपरीखेडा गांव से महिला की डिलेवरी कराने देर रात बेड़िया अस्पताल जा रहा था. 

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ड्राइवर की छुट्टी थी. जिसकी वजह से डॉक्टर खुद ही एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहा था. रात में अचानक तेज रफ्तार एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ा और इंदिरा सागर नहर में जा गिरी. 26 वर्षीय डॉक्टर महेंद्र डांगी की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

तेज रफ्तार एंबुलेंस नहर में गिरी 

वहीं इस हादसे में गर्भवती महिला घायल हो गई. जिसे खरगोन जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सभी को नहर से बाहर निकाला. लेकिन तब तक डॉक्टर की मौत हो चुकी थी. 

डॉक्टर की मौत, गर्भवती महिला समेत तीन घायल 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहा हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. मृतक डॉक्टर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement