
मध्य प्रदेश के मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (Mandla-Jabalpur National Highway 30) पर बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहन को सामने से टक्कर मार दी. गनीमत, यह रही कि इस दौरान वाहन में कोई मौजूद नहीं था. घटना का जो वीडिया सामने आया है वह बहुत ही डरा देने वाला है. एक महिला ट्रक और वाहन के बीच में कुचले जाने से बाल-बाल बच गई. इस हादसे में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं.
देखें वीडियो...
रायपुर से जबलपुर जा रहा था मवेशियों से भरा ट्रक
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह मंडला-जबलपुर एनएच 30 पर रायपुर से चलकर तेज रफ्तार ट्रक जबलपुर की ओर जा रहा था. ट्रक में 19 भैंस मौजूद थीं. बीजाडांडी थाना क्षेत्र के कालपी गांव से गुजरने के दौरान ट्रक से सड़क किनारे खड़े वाहन में टक्कर मार दी.
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि ट्रक रोड साइड खड़े चार पहिया लोडर वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मारता है. ट्रक और लोडर के बीच कुचले जाने से एक महिला बाल-बाल बच जाती है. इसके बाद ट्रक लोडर को थोड़ी दूर तक ले जाता है और फिर लोडर वहां जाकर पलट जाता है.
दो लोगों को हल्की चोट, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
इस घटना में एक एक्टिवा, छोटा हाथी लोडिंग वाहन और पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गनीमत, यह रही कि इस घटनाक्रम में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन दो लोगों को हल्की चोट आई हैं. बीजाडांडी थाना प्रभारी एस. आर. मरावी ने का कहना है कि टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है. उसमें मौजूद जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है. उनके भोजन की व्यवस्था की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.