Advertisement

MP: न गली और न ही चौराहा, सिर्फ एक ही रोड पर बसा है ये विचित्र गांव

आगर मालवा का रूपारेल गांव अपने आप में बेहद खास है. क्योंकि यह पूरा गांव एक किलोमीटर तक सिर्फ सिंगल रोड पर बसा हुआ है. न यहां कोई गली है, न चौपाल और न ही चौराहा. चलिए जानते हैं इस खास गांव के बारे में...

पूरे गांव में सिर्फ एक ही सड़क. पूरे गांव में सिर्फ एक ही सड़क.
प्रमोद कारपेंटर
  • आगर मालवा,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • डूब क्षेत्र में आने से गांव को दोबारा बसाया गया
  • पूरे गांव में नहीं है कोई दूसरी सड़क

अक्सर देखा जाता है कि गांवों में चौक-चौपाल होते हैं, छोटी-छोटी संकरी गलियां होती हैं और मोहल्ले होते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक ऐसा गांव है जहां न तो कोई चौराहा है, न कोई चौपाल और न ही कोई गली. अगर है तो सिर्फ एक सड़क. इस गांव का नाम है- रूपारेल, जोकि नलखेड़ा इलाके में पड़ता है.

इस गांव में घर, मंदिर, स्कूल, दुकानों से लेकर श्मशान घाट सब कुछ है. लेकिन इन सब जगहों के लिए कोई गली नहीं है. बल्कि एक ही रोड पर यह सब कुछ आपको देखने को मिलेगा. रूपारेल गांव पूरा का पूरा बस एक ही रोड पर बसा हुआ है.

Advertisement

रोड के दाएं और बाएं मकान से लेकर सब कुछ बना हुआ है. सड़क के दोनों तरफ हिंदू और मुस्लिम से लेकर हर जाति और हर वर्ग के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं.

गांव में 600 से ज्यादा की आबादी 

एक किलोमीटर तक फैसे इस पूरे गांव की आबादी 600 से ज्यादा है. गांव वालों का कहना है कि पहले यह गांव ऐसा नहीं था. 12 साल पहले बांध के निर्माण के बाद पूरा गांव डूब क्षेत्र में आ गया था. जिसके बाद साल 2012 में सरकार ने गांव को अलग से बसाया.

लेकिन बसावट कुछ इस तरह हुई कि पूरे गांव में कहीं भी कोई गली, चौराहा और चौपाल नहीं बन पाया. खैर, इसी खासियत के चलते अब इस गांव को एक अलग से पहचान मिल गई है. लोग इसे एक रोड वाला गांव भी कहते हैं.

Advertisement

आगर मालवा जिले का गांव है रूपारेल
बता दें, रूपारेल गांव आगर मालवा जिले के अंतर्गत आता है. आगर मालवा 16 अगस्त 2013 को मध्य प्रदेश का 51वां जिला बनाया गया था. इसे मौजूदा शाजापुर जिले से अलग कर बनाया एक अलग जिला घोषित कियग गया. इसका प्रशासनिक मुख्यालय आगर शहर में स्थित है. जिले का पश्चिमी भाग आगर पठार है जिसमें आगर मालवा जिले के प्रमुख क्षेत्र आते हैं. इस जिले का क्षेत्रफल 2785  वर्ग किलोमीटर है. 

जिले में कई पर्यटन स्थल
इस जिले बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं. उनमें से बैजनाथ महादेव मंदिर, बगुलामुखी माता मंदिर- नलखेड़ा, मोतीसागर तालाब, केवड़ा स्वामी भैरवनाथ मंदिर- अगरी, सोमेश्वर महादेव मंदिर, मां तुलजा, भवानी गुफा वरदा, बालाजी पिपल्या खेड़ा, मंशापूर्ण गणपति चिपिया गौशाला प्रमुख हैं. ये सभी पर्यटन स्थल जिला मुख्यालय से 75 किमी की परिधि में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement