Advertisement

Bhopal News: सात साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, आंख नोंची, सिर में आईं गहरी चोट

भोपाल में बुधवार शाम आवारा कुत्ते ने 7 साल की मासूम बच्ची पर हमला किया. बच्ची की आंख नोंच दी और सिर से मांस बाहर निकाल दिया. यह पहला मामला नहीं है जब आवारा कुत्तों ने किसी मासूम को अपना शिकार बनाया है. जनवरी 2022 से लेकर अब तक आवारा कुत्तों द्वारा तीन मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया जा चुका है. 

भोपाल में 7 साल की मासूम बच्ची पर डॉगी ने किया हमला भोपाल में 7 साल की मासूम बच्ची पर डॉगी ने किया हमला
इज़हार हसन खान
  • भोपाल ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है. बुधवार शाम एक आवारा कुत्ते ने 7 साल की मासूम बच्ची पर हमला किया. बच्ची की आंख नोंच दी और सिर भी खाने की कोशिश की. इस वजह से सिर के अंदर से मांस बाहर निकल गया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 8 माह के अंदर आवारा कुत्ते तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया, महापौर मालती राय आदि अस्पताल पहुंचे और बच्ची का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. बच्ची के पिता का कहना है कि डॉगी की देखभाल मोहल्ले के लोग करते हैं. इस क्रम में हम लोग भी खाना-पानी देते हैं. हाल ही में डॉगी ने बच्चों को जन्म दिया था जिसमें उसका एक बच्चा मर गया था. उनकी बच्ची डॉगी को खाना देने गई थी लेकिन उनकी बेटी पर उसने हमला कर दिया.  

डॉक्टर आदिति ने बताया कि बच्ची की आंख के ऊपर चोट आई है. उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. डॉगी को 14 दिन की निगरानी में रखा जाएगा. वहीं नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के आदेश पर बस्ती एवं आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया. महापौर मामती राय ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों को बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए जल्द ही एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर लगाए जाएंगे. 

Advertisement

कब-कब कहां हुए मासूमों पर कुत्तों का हमला

यह पहला मामला नहीं है जब आवारा कुत्तों ने किसी मासूम को अपना शिकार बनाया है. जनवरी 2022 से लेकर अब तक आवारा कुत्तों द्वारा तीन मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया जा चुका है. जनवरी 2022 में बागसेवानिया इलाके में इलाके एक चार साल की बच्ची पर आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला कर जख्मी किया था.

फरवरी 2022 में अशोका गार्डन इलाके के वर्धमान पार्क एरिया में 6 साल की बच्ची को कुत्तों ने नौच कर उसके पैर को जख्मी कर दिया था. 2 महीने पहले मिलेट्री एरिया के द्रौणाचाल में एक 7 साल के बच्चे की लाश मिली थी. लाश को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि कुत्तों के हमले में मासूम की मौत हुई थी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement