Advertisement

MP: छात्र को लग गई ऑनलाइन सट्टा खेलने की लत, कर्ज चुकाने के लिए बना लुटेरा

मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा एक छात्र ऑनलाइन सट्टेबाजी के चक्कर में इस कदर फंस गया कि कर्ज चुकाने के लिए लुटेरा बन गया. पुलिस ने एक महिला से सोने की चेन लूटने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है.

सट्टेबाजी के चक्कर में बन गया लुटेरा सट्टेबाजी के चक्कर में बन गया लुटेरा
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में ऑनलाइन सट्टा खेलने के चक्कर में जब एक छात्र पर भारी कर्ज हो गया तो उसे चुकाने के लिए वो लुटेरा बन गया. दरअसल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे एक छात्र को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन सट्टेबाजी की वजह से कर्ज हो जाने से छात्र ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्र को गिरफ्तार कर 20 ग्राम सोने की चेन को बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

घटना पलासिया थाना क्षेत्र के गीता नगर की है जहां महिला के गले से सोने की चेन छीन कर एक युवक फरार हो गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरभ गुप्ता के रूप में हुई है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान ऑनलाइन सट्टे की लत में उस पर काफी कर्ज हो गया था जिसको चुकाने के लिए सौरभ गुप्ता महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गया था.

इसके लिए उसने एक्टिवा स्कूटी का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद सोने की चेन और एक्टिवा दोनों को बरामद कर लिया है.

बता दें कि आरोपी ने सोने की चेन को बैंक में गोल्ड लोन के रूप में रख दिया था. पलासिया थाना प्रभारी संजय बेस ने इस मामले को लेकर बताया कि चेन लूटने वाला छात्र है. उसी ने महिला से चेन लूटी थी. हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement