
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा के विधायक सुनील सराफ ने थाने जाकर पुलिस को अपनी लाइसेंसी बंदूक सुपुर्द की है. गौरतलब है कि नए साल के जश्न और अपने जन्मदिन के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का नाचते हुए हवाई फायर करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने इसे लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे.
आदेश के बाद कोतमा थाना अंतर्गत विधायक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ था. मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद कोतमा विधायक सुनील सराफ कोतमा थाना पहुंचकर अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ खिलौना बंदूक और टिकिया बंदूक भी विधायक ने जब्त करवाई.
कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि मेरे टिकिया वाली बंदूक चलाने से भाजपा की सरकार ने हंगामा खड़ा कर दिया है. क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है और लगातार आरोप लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि विधायक का हवाई फायर करते वीडियो वायरल होने के बाद उनकी तमाम फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. इनमें विधायक पिस्टल को कभी कमर से बाहर निकालते हुए तो कभी पिस्टल को कमर में डालते हुए दिखे. विधायक की इन फोटो के वायरल होने से उनकी काफी किरकिरी हुई है.