Advertisement

MP: रिवॉल्वर के साथ डांस करने वाले विधायक खुद पहुंचे थाने, जमा करवाई बंदूक

नए साल पर एक कार्यक्रम के दौरान कोतमा के विधायक सुनील सराफ का हवाई फायर करते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने इसे लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे. रविवार को सुनील सराफ ने कोतमा थाने जाकर अपनी लाइसेंसी बंदूक पुलिस को सौंप दी है.

विधायक का वीडियो हुआ था वायरल. विधायक का वीडियो हुआ था वायरल.
रवीश पाल सिंह/रावेंद्र शुक्ला
  • अनूपपुर,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा के विधायक सुनील सराफ ने थाने जाकर पुलिस को अपनी लाइसेंसी बंदूक सुपुर्द की है. गौरतलब है कि नए साल के जश्न और अपने जन्मदिन के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का नाचते हुए हवाई फायर करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने इसे लेकर कार्रवाई के आदेश दिए थे.

Advertisement

आदेश के बाद कोतमा थाना अंतर्गत विधायक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ था. मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद कोतमा विधायक सुनील सराफ कोतमा थाना पहुंचकर अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ खिलौना बंदूक और टिकिया बंदूक भी विधायक ने जब्त करवाई.

कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि मेरे टिकिया वाली बंदूक चलाने से भाजपा की सरकार ने हंगामा खड़ा कर दिया है. क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है और लगातार आरोप लगा रहे हैं.

 

गौरतलब है कि विधायक का हवाई फायर करते वीडियो वायरल होने के बाद उनकी तमाम फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. इनमें विधायक पिस्टल को कभी कमर से बाहर निकालते हुए तो कभी पिस्टल को कमर में डालते हुए दिखे. विधायक की इन फोटो के वायरल होने से उनकी काफी किरकिरी हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement