Advertisement

SUV ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत

कटनी जिले में एक एसयूवी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दादा-दादी और 3साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में शामिल एसयूवी को जब्त कर लिया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • कटनी,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक एसयूवी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर दुर्घटना में शामिल एसयूवी को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने बाइक सवार एक परिवार के तीन लोगों को टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9 बजे कैलवारा कला के पास हुआ. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- MP: मैहर में हुए बस हादसे में 9 लोगों की मौत, 20 घायल, दो राज्यों के CM ने पर जताया दुख

मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि राजकुमार पटेल (50), उनकी पत्नी पुनिया बाई (45) और उनका पोता देव (3) बाइक से जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक के विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. चौबे ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल एसयूवी को जब्त कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP: सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक हादसा, पत्नी हुई घायल तो ड्राइवर पति के खिलाफ FIR
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement