Advertisement

14 साल के बच्चों को उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्ची का धुआं, चोरी के आरोप में तालिबानी सजा

MP News: दो युवक दोनों बच्चों को वहां से उठाकर थोड़ी दूर एक ट्रैक्टर गैराज में लेकर गए और वहां पर चोरी के संबंध में पूछताछ करने लगे और फिर उल्टा लटकाकर मारपीट की और मिर्च की धुनी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
पवन शर्मा
  • पांढुर्णा ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में 14 साल के बच्चे को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई. उल्टा लटकाकर मासूम को मिर्च की धुनी दी गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 31 अक्टूबर दीपावली के दिन का है. पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है.

मोहगांव थाना प्रभारी रूपलाल  उइके के अनुसार, 31 अक्टूबर की घटना है. 14 साल के दो बच्चे दही के पैसे देने गांव में ही किसी के घर गए हुए थे. इन्होंने वहां से घड़ी उठा ली और घर ले आए थे. जब दोनों बच्चों को पता चला कि घड़ी मालिक हमें ढूंढ रहे हैं, तो फिर वापस घड़ी ले जाकर वहीं रख दी. वहां से वापस निकलने लगे तो घड़ी मालिक ने पकड़कर उनको समझाइश देकर छोड़ दिया.

Advertisement

लेकिन वहीं पर मौजूद अन्य दो युवक दोनों बच्चों को वहां से उठाकर थोड़ी दूर एक ट्रैक्टर गैराज में लेकर गए और वहां पर चोरी के संबंध में पूछताछ करने लगे और फिर उल्टा लटकाकर मारपीट की और मिर्च की धुनी दी. बच्चों ने अपने घर पर अपने परिजनों को घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. 

आरोपी सुरेंद्र बाबनकर ने घटना का वीडियो बनाया था, तो किसी अन्य व्यक्ति से घटना का वीडियो वॉट्सएप पर मांगकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो जब पीड़ित बच्चों के पिता के पास पहुंचा तो मामले का पता चला. पिता और बच्चे थाना पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाई.  इस घटना के दो आरोपियों निखिल कलंबे, सुरेंद्र बाबनकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि घड़ी मालिक और दो आरोपी गांव के एक ही मोहल्ले में रहते हैं. घड़ी मालिक ने तो बच्चों को समझाइश देकर छोड़ दिया था, लेकिन दूसरे आरोपियों के घर से पहले कुछ सामान की चोरी हुई थी, उस संबंध में वो बच्चों को उठाकर ले गए थे. 

Advertisement

बच्चों को गैराज में ले जाकर और उल्टा लटकाकर मारपीट की, फिर मिर्च को धुनी दी गई. घटना पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement