Advertisement

MP: क्लासरूम में सोते दिखे चार टीचर, वीडियो वायरल होने के बाद हुए जांच के आदेश

श्योपुर के एक स्कूल के कमरे में विद्यालयीन समय में चार शिक्षक सोते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके  संज्ञान में आया है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्लासरूम में सोते नजर आए टीचर क्लासरूम में सोते नजर आए टीचर
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक मिडिल स्कूल के चार टीचरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जो स्कूल टाइम में क्लासरूम के अंदर सो रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्योपुर के मिडिल स्कूल क्रमांक-3 का है. 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो शिक्षक एक तरफ और दो अन्य शिक्षक दूसरी तरफ कुर्सियों पर सो रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे साफ है कि यह घटना स्कूल के समय की है.

Advertisement

क्लासरूम में सोते नजर आए चार टीचर

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब और किसने बनाया है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है. वायरल वीडियो ने स्कूलों में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच जारी है और शिक्षा विभाग दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठा रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके  संज्ञान में आया है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement