Advertisement

MP में रेस्क्यू किया गया 10 करोड़ रुपए की कीमत का सांप, देखें Video

खेत में बने मकान में चार फीट लंबा सांप मिला. सर्प मित्र ने उसका रेस्क्यू किया. उसने बताया इस सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपए है. लोग इसकी तस्करी करते हैं. इसे दोमुंहा सांप भी कहा जाता है. सांप की लंबाई चार फीट और वजन चार किलो से ज्यादा था.

रेस्क्यू किया गया दस करोड़ कीमत वाला दो मुंहा सांप. रेस्क्यू किया गया दस करोड़ कीमत वाला दो मुंहा सांप.
पवन शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • छिंदवाड़ा,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सांप का रेस्क्यू किया गया है. सांप खेत में बने किसान के मकान में घुस आया था. सांप को लेकर चौकाने वाली बात यह है कि यह कोई साधारण सांप नहीं है. इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए है. इसे दोमुंहा या दो मुंह वाला सांप भी बोला जाता है.

रेस्क्यू करने के बाद सांप को सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के पांढुर्ना तहसील के ग्राम लहरा में यह सांप मिला है. गांव से बाहर खेत में बने मकान में किसान परिवार रहता है. परिवार के सदस्यों ने मंगलवार दोपहर कमरे में दोमुंह वाले सांप को देखा. 

Advertisement

देखें वीडियो...

परिवार ने सर्प मित्र संभारे को बुलाया 

इस देख वो लोग डर गए. सांप को मारने की जगह इन लोगों ने उसे पकड़वाने का सोचा. फिर इलाके के फेमस स्नैक कैचर संभारे को इसके बारे में जानकारी दी. दोपहर करीब 12 बजे परिवार ने उन्हें फोन किया था. कुछ समय बाद संभारे अपनी टीम के साथ बताई गई जगह पहुंचे.

वहां उन्होंने घर के कमरे में सांप को रेंगते देखा. चार फीट छह इंच लंबे सांप को बड़ी ही सावधानी के साथ रेस्क्यू किया गया. तोलने पर उसका वजन चार किलो निकला.

सेंडबोआ प्रजाति का है सांप 

सर्प मित्र संभारे ने कहा कि इस सांप को सेंडबोआ कहा जाता है. इसे दोमुंहा भी बोला जाता है. उन्होंने बताया इस सांप की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत है. हमने पांढुर्ना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को पंचनामा बनाकर सौंप दिया है. सांप को सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया है.

Advertisement

अभी तक चार हजार सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू

संभारे ने कहा, ''मैं अभी तक चार हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुका हूं. इनमें अलग-अलग प्रजातियों के जहरीले सांप भी शामिल हैं. साथ ही मैंने दुलर्भ प्रजाति के भी कई सांपों को रेस्क्यू किया है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement