Advertisement

आमला में चार दिन से घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग ड्रोन से सर्च करने में लगा

बैतूल में रिहायशी इलाके में तेंदुए के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत फैल गई. दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयनांथम टीआर का कहना है कि चार दिन पहले जानकारी मिली थी कि आमला में तेंदुआ घूम रहा है. उसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन तेंदुआ नहीं दिखा.

रिहाइशी इलाके में तेंदुए के दिखे जाने फैली दहशत रिहाइशी इलाके में तेंदुए के दिखे जाने फैली दहशत
राजेश भाटिया
  • बैतुल ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में रिहायशी इलाके में तेंदुए के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत फैल गई. तेंदुए के घूमने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़े में जुटी है. लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिली है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि आमला नगर में चार दिन पहले बोड़खी इलाके में एक तेंदुआ रात में घूम रहा था. एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई. जब लोगों को यह पता चला कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूम रहा है तो सभी लोग सहम गए. तुरंत ही उन्होंने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी.  

Advertisement

रिहाइशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने से लोगों फैली दहशत

दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयनांथम टीआर का कहना है कि चार दिन पहले जानकारी मिली थी कि आमला में तेंदुआ घूम रहा है. उसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसके बाद वन विभाग की टीम ने लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन वह तेंदुआ नहीं दिखा. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है.

वन विभाग की टीम ड्रोन से सर्च करने में जुटी 

इसके अलावा डीएफओ का कहना है कि हो सकता है कि तेंदुआ खुद व खुद जंगल में चला जाए. जिस खेत में तेंदुए के दिखाई देने की बात कही जा रही है. वहां पर ड्रोन से भी सर्चिंग की जा रही है और पिंजरा भी भेज दिया गया है. जैसे ही तेंदुआ मिलता है उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement