Advertisement

'थोड़े-बहुत लोग बहकावे में आ जाते हैं...', किसान आंदोलन को लेकर बोले The Great Khali

The Great Khali: किसान आंदोलन को लेकर खली का कहना है कि थोड़े बहुत किसान लोग बहकावे में आ जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से किसानों को सुविधाएं मिल रही हैं. किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं.

दंगल के मंच पर द ग्रेट खली. दंगल के मंच पर द ग्रेट खली.
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचे मशहूर रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया. ग्रेट खली बैतूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर आम दंगल में शामिल होने पहुंचे थे. इस दंगल में फ़िल्म 'दंगल' और 'सुल्तान' काम कर चुके पहलवान भी शामिल हुए.

बैतूल के बैतूल बाजार में बालाजीपुरम मंदिर की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर विशाल आम दंगल में द ग्रेट खली के नाम से मशहूर रेसलर दलीप सिंह राणा पहुंचे. दंगल के पहले गाजे बाजे के साथ रोड शो हुआ. इसके बाद खली दंगल में पहुंचे. इस दंगल में देशभर से आये महिला और पुरुष पहलवान शामिल हुए थे और उनके बीच कुश्ती हुई. कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दंगल में पहुंचे.

Advertisement
मंच पर खली

किसान आंदोलन को लेकर खली का कहना है कि थोड़े बहुत किसान लोग बहकावे में आ जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो नीतियां बनाई हैं, उससे किसानों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, वो शायद ही पहले मिलती थीं. किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं.

खली ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. जब पूछा गया कि मोदी ने 400 पार का नारा दिया है तो पहलवान खली का कहना था कि नारा पूरा होगा. प्रधानमंत्री ने विकास किया है. उनका नेतृत्व अच्छा लगता है. हिंदुस्तान के लिए प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं, मेरे को नहीं लगता कि पहले किसी ने किए होंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी ने समाज के लिए सोचा, किसान के लिए सोचा इसलिए इस बार 400 पार होंगे. भारतीय पहलवान और भारतीय स्पोर्ट्स में पहले से काफी इम्प्रूवमेंट हुए हैं. सरकार लगातार सपोर्ट कर रही है. 

Advertisement

एक सवाल के जवाब में दलीप सिंह राणा ने कहा, हर कोई ग्रेट खली नहीं हो सकता है. मुझे भगवान और लोगों का आशीर्वाद है.  मेरी अकादमी CWE के कई रेसलर WWE गए हैं और कई तैयारी कर रहे हैं.  

दंगल में पहलवान कुश्ती लड़ते

खली का कहना है कि जिम में प्रोटीन के बहाने स्टेरॉयड दिए जाते हैं. प्रोटीन की आड़ में स्टेरॉयड मिलाया जाता है जिससे कि नुकसान होता है और हार्ट अटैक होते हैं और प्रोटीन बदनाम होता है. जबकि सोया, चना, मकई और दूध से नेचुरल प्रोटीन मिलता है. मै कहता हूं कि जो लोग प्रोटीन खाते हैं, उन्हें बड़ा सोच समझकर खाना है. बहुत सारे कोच मिस गाइड भी करते हैं.        

अखाड़ों को लेकर किए गए सवाल पर खली का कहना था कि हम सारी चीजें सरकार पर थोपना चाहते हैं, ऐसा नहीं होता. खुद में भी जुनून होना चाहिए. तभी बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement