Advertisement

'दौड़... और दौड़ @#$, रुक मत जाना', रात में चोरी करने घुसा था नाबालिग चोर, Gym मालिक ने रनिंग मशीन पर दौड़ाया

MP News: तेज स्पीड में ट्रेड मिल को सेट करके चोर को दौड़ाया और उसे काफी देर तक रुकने नहीं दिया. लेकिन फिर जब पस्त हो चुके नाबालिग के पैर लड़खड़ाने लगे तो फिर उसे कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

बतौर सजा ट्रेडमिल पर दौड़ाया गया चोर. बतौर सजा ट्रेडमिल पर दौड़ाया गया चोर.
aajtak.in
  • दतिया ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

मध्य प्रदेश के दतिया शहर में चोर को अनोखे तरीके से सजा दी गई. चोरी करने घुसे नाबालिग को जिम मालिक ने पकड़ लिया और काफी देर तक तेज स्पीड में ट्रेड मिल पर दौड़ाया. बुरी तरह हांफ चुके चोर को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. 

कोतवाली थाना इलाके में सीता सागर के पास स्थित एक जिम में रात के वक्त एक नाबालिग चोर घुस गया. घर पर जिम मालिक की आधी रात को नींद खुली तो वह यूं ही मोबाइल में अपनी जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटेज चेक करने लगे. इसी दौरान जिम में किसी को घूमते देख चौंक उठे और तुरंत भागकर जिम पहुंचे. देखें Video:- 

Advertisement

जिम मालिक ने नाबालिग चोर को पकड़कर पूछा, अंदर कैसे आया? तो चोर से जवाब मिला कि शटर के नीचे से किसी तरह लेटकर घुस गया. इसके बाद जिम मालिक ने पहले तो बतौर सजा चोर को काफी देर तक जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ाया. देखें Video:- 

तेज स्पीड में ट्रेड मिल को सेट करके चोर को दौड़ाया और उसे काफी देर तक रुकने नहीं दिया. लेकिन फिर जब पस्त हो चुके नाबालिग के पैर लड़खड़ाने लगे तो फिर उसे कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, जिम मलिक ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं करवाया. 

(रिपोर्ट:- अशोक शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement