Advertisement

बनारस से इंदौर आकर करते थे चोरी... 300 CCTV की मदद से पकड़े गए 4 चोर

इंदौर के सांवेर में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बनारस से आकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग हाल ही में 92 मोबाइल और LED टीवी चोरी की थी, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये का सामान बरामद किया है, जबकि गैंग के दो सदस्य अब भी फरार हैं.

बरामद सामान. बरामद सामान.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

इंदौर की सांवेर पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांवेर आकर सिर्फ मोबाइल फोन चुराते थे. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों से 15 मोबाइल फोन और एलईडी टीवी बरामद की है. गिरोह के दो आरोपी फरार हैं. पकड़े गए गिरोह के तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े हैं. 

Advertisement

यह मामला इंदौर के सांवेर का है, जहां कुछ दिन पहले एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 15 लाख के 92 मोबाइल और एलईडी टीवी चोरी हो गए थे. शिकायतकर्ता की शिकायत पर सांवेर पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और 300 सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक ऑटो पर लगे बांसुरी के निशान की मदद से आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बनारस से पकड़ने में सफलता हासिल की है. 

ये भी पढ़ें- इंदौर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने पर घोषित किया 1-1 रुपए का इनाम, वजह कर देगी हैरान

नेपाल और दिल्ली में बेचते थे चोरी के मोबाइल

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी के मोबाइल नेपाल और दिल्ली में बेचते थे. हालांकि, पुलिस ने 1 लाख का माल जब्त कर लिया है और भागे हुए गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी बनारस से यहां आकर चोरी करते थे, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके. बड़ी मुश्किल से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

मामले में ACP ने कही ये बात

एसीपी ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि हमने चोर गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ा है, जो बनारस से इंदौर में चोरी करने आते थे. आरोपी बड़े शातिर हैं और हमेशा सीसीटीवी से बच निकलते हैं. क्योंकि, ग्रामीण इलाकों में सीसीटीवी नहीं होते, इसका फायदा आरोपी उठा रहे थे. बड़ी चोरी के आरोपियों को पकड़ने में हमें सफलता मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement